पौनिया में राजस्व और पुलिस विभाग ने की छापामार कार्यवाही, 150 बोरी मैगनीज जब्त

कटंगी. तिरोड़ी तहसील के ग्राम पौनिया में रविवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रुप से छापामार कार्यवाही कर करीब 150 से भी अधिक बोरी मैंगनीज जब्त किया है. तहसीलदार भगवानदास कुंभरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की पौनिया में टोलेन्द्र गौतम के यहां मवेशियों को बांधने वाले कोठे में अवैध तरीके से खुदाई कर मैंगनीज का उत्खनन किया जा रहा है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन में छापामार कार्यवाही कर मौके पर बड़ी मात्रा में मैंगनीज बरामद किया गया. गौरतलब हो कि शनिवार की शाम पौनिया में स्व. घनश्याम सोनी के आंगन में अवैध तरीके से खुदाई कर मैंगनीज निकाला जा रहा था. जिसे राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में जब्त किया गया था. वहीं प्रशासन पौनिया में अवैध मैंगनीज के खनन पर नजर रखे था. जिसके बाद जब प्रशासन को 10 जनवरी रविवार को टोलेेन्द्र गौतम के यहां अवैध मैंगनीज उत्खनन की सूचना मिली. उसके बाद कार्यवाही करते हुए यहां से बड़ी मात्रा में मैगनीज जब्त किया है.

जानकारों का कहना है कि पौनिया में मैंगनीज के अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाना मुश्किल काम है. चूंकि पौनिया में घर-घर में अवैध तरीके से खुदाई कर मैंगनीज का खनन किया जाता है. यह बात प्रशासन से भी छिपी नहीं है. पौनिया के राजस्व एवं वन क्षेत्र में भी मैंगनीज का अवैध खनन होता है. जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस पर भी आरोप लगते रहते है कि मैंगनीज माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. जिसके चलते मैंगनीज के खनन पर पाबंदी नहीं लग पा रही है. हालांकि इन आरोपों में कितनी सत्यता है यह बात मैंगनीज माफिया और विभाग के अधिकारी जानते है. खैर बीते दो-तीन दिनों में प्रशासन की कार्यवाही से जरूर मैंगनीज माफियाओं में हड़कंप का माहौल है.


Web Title : REVENUE AND POLICE DEPARTMENT SEIZES 150 SACKS OF MANGANESE IN PONIA