अग्निदग्धा महिला की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत

बालाघाट. लामता थाना अंतर्गत अतरी निवासी आग से झुलसी 40 वर्षीय महिला कौशल्या पति तिलकसिंह सैयाम की आज 20 जून की दोपहर लगभग 1 बजे मौत हो गई. जिसकी तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी प्रभारी लखन भीमटे और प्रधान आरक्षक हुकुमचंद उईके ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच लामता पुलिस द्वारा की जायेगी.  

गौरतलब हो कि 15 जून को महिला कौशल्या पति तिलकसिंह सैयाम को आग से जलने के बाद उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. उस दिन पति और बच्चे घर की कवेलु छा रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने घर से धुंआ निकलते देखा, जिसके बाद जब वह नीचे कमरे में पहुंचे तो कौशल्या के शरीर में आग लगी थी. जिसके बाद उन्होंने महिला कौशल्या के शरीर में लगी आग को बुझाकर उसे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया था. चूंकि गंभीर रूप से झुलसी महिला कौशल्या के बयान देने की हालत में नहीं होने पर अस्पताल चौकी पुलिस को पुत्र मुकेश द्वारा दिये गये बयान में बताया गया कि 15 जून को वह, उसका भाई और पिताजी घर की कवेलु छा रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने घर से धुंआ निकलते देखा. जब वह नीचे घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि मां के शरीर में आग लगा ली थी. जिसके बाद उसकी शरीर में लगी आग को बुझाकर उसे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया. पुत्र मुकेश ने बताया कि मां को रोज शराब पीने की आदत थी और वह घर में अपनी मनमर्जी से काम करती थी. परिजनों की माने तो उस दिन शराब के नशे में महिला ने स्वयं को आग लगा ली थी. जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा था. जिसकी आज 20 जून की दोपहर मौत हो गई.  

Web Title : FIRE WOMAN DIES DURING TREATMENT AT DISTRICT HOSPITAL