शंकर रेस्टारेंट से खाद्य विभाग ने लिया दही और पनीर का सैंपल, कार्यवाही के दौरान साफ, सफाई व्यवस्था बनाने रखने दिये निर्देश

बालाघाट. कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा बालाघाट शहर के खाद्य सामग्री विक्रेता प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है और दूषित खाद्य पदार्थ के विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है.

इसी कड़ी में आज 7 मई को डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वाजिद मोहिब, शरद साहू एवं संध्या मार्को की टीम द्वारा गुजरी चौक स्थित फलों की दुकानों का निरीक्षण किया गया और लगभग 6 किलोग्राम सड़े फलों को नष्ट कराया गया है.  

जिसके बाद टीम ने शंकर रेस्टोरेंट और विक्रम रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया है. शंकर रेस्टोरेंट से दही और पनीर के सैंपल जांच के लिए एकत्र किये और उन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. विक्रम रेस्टोरेंट के संचालक को  साफ सफाई व्यवस्था के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये. शंकर रेस्टॉरेन्ट को साफ सफाई हेतु खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इम्प्रूवमेंट नोटिस दिया जा रहा है.


Web Title : FOOD DEPARTMENT DIRECTS YOGURT AND CHEESE SAMPLES TO KEEP CLEAN, SANITARY ARRANGEMENTS DURING PROCEEDINGS