सूखे कुएं में गिरे काले हिरण को वनविभाग ने रेस्क्यू कर बचाया

बालाघाट. दक्षिण सामान्य वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बालाघाट की डिप्टी रेंजर कुंजीलाल धुर्वे की रेस्क्यू टीम ने सूखे कुएं में उतरकर दुर्लभ वन्यप्राणि काले हिरण को बचाकर उन्हें जंगल में छोड़ दिया.   बताया जाता है कि वन बाहुल्य बालाघाट जिले में  कन्हडगांव और खुरसोडी के बीच काफी संख्या में काले हिरण है. जो अक्सर जंगल से खेत की ओर आ जाते है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जंगल से, रहवासी क्षेत्र से लगे खेतो की ओर आते समय काले हिरण सूखे कुंए में गिर गए होंगे. जिसकी सूचना बालाघाट परिक्षेत्र को मिलने के बाद सूखे कुएं में गिरे काले हिरण को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाला गया.

   रेस्क्यू टीम प्रभारी डिप्टी रेंजर कुंजीलाल धुर्वे ने बताया की कुएं में काले हिरण के गिरने की सूचना पर रेस्क्यू टीम को लेकर वह घटनास्थल पहुंचे और बड़े ही सावधानी से वाहन चालक रणमत ठाकुर ने सूखे कुएं में नीचे उतरकर बारी बारी से काले हिरण को रेस्क्यू बेल्ट पहनाया और सुरक्षात्मक तरीके से रेस्क्यू टीम सदस्य सुनील पांडे और रमेश मेहरबान ने काले हिरण को कुएं से बाहर निकाला. रेस्क्यू टीम प्रभारी डिप्टी रेंजर श्री धुर्वे की माने तो दोनो ही काले हिरण लगभग 5 वर्ष के थे. जिन्हे बाहर निकालने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है.


Web Title : FOREST DEPARTMENT RESCUES BLACKBUCK, FALLS INTO DRY WELL