पांच सालों से जिले के सटोरियो से जुड़ा था खाईवाल अंकित, नागपुर के सटोरियों से निकला कनेक्शन, फरार खाईवाल गिरफ्तार

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने सट्टा अपराध मंे फरार चल रहे गोंदिया के सिटी थाना अंतर्गत शास्त्री वार्ड आईटीआई कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय अंकित पिता चंद्रकुमार मेंढे को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस ने 4 प्री-बैड मोबाईल, 2 टच स्क्रीन एंड्रायड फोन, सट्टे का हिसाब, सट्टा खिलाने का इलेक्ट्रानिक यंत्र और नगद एक लाख रूपये बरामद किये है.

थाने में सीएसपी ने बताया कि अंकित से पूछताछ में पता चला है कि वह बालाघाट के सटोरियों से पिछले पांच साल से जुड़ा था. लोकल के सटोरियों की बड़ी रकम को वह नागपुर और आसपास के लोगों के पास लगाता था. हालांकि इस मामले में एक नया नाम रायपुर निवासी जीतु भाई से आया है, जिसके द्वारा क्रिकेट सट्टे का साफ्टवेयर बनाकर दिया गया था. जिसका उपयोग बालाघाट के सटोरिये करते थे. गौरतलब हो कोतवाली पुलिस द्वारा विगत दिनो में किये गये क्रिकेट सट्टे के खुलासे में अंकित मेंढे का नाम आया था. जो फरार था. जिसकी पुलिस को तलाश थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया है.  


Web Title : KHAIWAL ANKIT, WHO WAS ASSOCIATED WITH SATORIO IN THE DISTRICT FOR FIVE YEARS, HAD CONNECTIONS WITH SATORIS IN NAGPUR, KHAIWAL WAS ARRESTED