ओव्हरब्रिज निर्माण को काल्पनिक बताने वाले आज फोटो खिंचवाकर हो रहे खुश-प्रदीप जायसवाल

वारासिवनी. वारासिवनी में बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण के लिए सेतु विभाग और निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य को प्रारंभ करने विधिवत पूजा अर्चना की गई. जिसको लेकर राजनीति बयानबाजी भी तेज हो गई है. जिसको लेकर पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने जारी बयान में कहा कि फ्लाई ओवर से पूर्व बायपास बेहद जरूरी था. जिसके लिए पहले हमने बडे ट्रेफिक को डायवर्ट करने दो करोड की राशी से वारा से गायत्री मंदिर तक सडक निर्माण करवाया. इसी तरह छोटे यातायात के लिये राईस मिल के पास से नहर होते हुए सडक और एक पुुल का निर्माण कार्य भी करवाया. अब मुख्य कार्य पुल के दोनो तरफ फ्लाई ओवर का चार-चार सौ मीटर का 15 करोड की राशी से शुरू हो गया है. इसी के साथ रेल की पटरी के उपर से बनने वाले फ्लाई ओवर का रेल्वे द्वारा टेंडर कराया जा रहा है जो लगभग तीस करोड की राशी का है. इस पूरे 45 करोड की राशी के कार्य को संपूर्ण होने मे दो साल का समय लगेगा.  

उन्होंने कहा कि एक कार्यकाल में सात बडे बडे पुल और यह फ्लाई ओवर की सौगात विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश में कही और देखने को नही मिली, लेकिन उन्हें दुख है कि इस विधानसभा चुनाव में विपक्ष ने मेरे खिलाफ झूठ बोलने और अफवाहो फैलाई कि यह फ्लाई ओवर भी  काल्पनिक है, जो नही बनता और जनता इस अफवाह में आ गई. उन्होने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को काल्पनिक बोलते थे, वह आज मजबूर होकर स्वयं फोटो खिंचवाकर श्रेय लेने का असफल प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने पूर्व में जो राजनैतिक निर्णय लिए थे, वह सही थे. उन्होंने कहा कि दो साल बाद जब बडे़-बड़े विकास के कार्य संपूर्ण हो जाएंगे तो जनता को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी और शिक्षा, व्यापार, औद्योगिक विकास और किसानों को लाभ मिलेगा.  पूर्व विधायक जायसवाल ने कहा कि हमने सदैव आने वाले समय को देखकर ही निर्णय लिया है. आज के दो साल बाद जब यातायात और अधिक बढेगा, तब फ्लाई ओवर का दूरदर्शी निर्णय, इससे राहत दिलाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा की आचार संहिता के कारण फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के भूमिपूजन में वह शामिल नहीं हुए.  

Web Title : PRADEEP JAISWAL, WHO DESCRIBED OVERBRIDGE CONSTRUCTION AS IMAGINARY, IS HAPPY TO BE PHOTOGRAPHED TODAY