पांचवी में जयस्वी पाटिल ने हासिल किए 88 प्रतिशत अंक, परिवार में खुशी का माहौल

बालाघाट. राज्‍य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा सत्र 2023-24 कक्षा 5 वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा गत मंगलवार को घोषित किया गया. जिसमें  गुरुकुल पब्लिक स्कूल भानेगांव की छात्रा कु. जयश्वी प्रशांत पाटिल ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की वरियता सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है. गौरतलब हो कि जयस्वी, डॉ. प्रशांत पाटिल और डॉ. अनुराधा पाटिल की सुपुत्री है, जिसने पांचवी परीक्षा के सभी विषयो में ए प्लस अंक हासिल किए है. जयस्वी, अपने माता-पिता की तरह डॉ. बनकर, पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहती है. जयस्वी की इस सफलता पर परिजनों, विद्यालय परिवार और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.


Web Title : JAYSWI PATIL SCORED 88 PERCENT MARKS IN CLASS 5, HAPPINESS IN FAMILY