लापरवाह 04 बीईओ के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के आदेश

बालाघाट. कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सोमवार को टीएल बैठक में एमपीटॉस पोर्टल के माध्‍यम से विद्यार्थियों का पंजीकरण, आवेदन और स्‍वीकृति की समीक्षा की गई थी. समीक्षा के बाद जांच कर विस्‍तृत रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए थे. रिपोर्ट प्रस्‍तुतीकरण के बाद जिले के 4 विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही सामने आई हैं. जिसमें बीईओ बालाघाट, लालबर्रा, किरनापुर और वारासिवनी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है. इस पत्र के माध्‍यम से कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने स्‍पष्‍टीकरण मांगा है कि दिए गए निर्देशों के बावजूद समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने का दोषी मानते हुए क्‍यों न कार्यवाही की जाए? साथ ही उन्‍होंने कार्य पूर्णता के प्रमाण पत्र के साथ 7 दिनों में प्रतिउत्‍तर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्‍तुत करने के आदेश किए है.

पिछले दो सत्रों में अलग-अलग समय पर एमपीटॉस छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्‍यम से विद्यार्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए. लेकिन संभावित पात्र छात्रों की तुलना में कम विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया. जिसके कारण बालाघाट, लालबर्रा, किरनापुर और वारासिवनी के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को उनकी लापरवाही भारी पड़ी है. एमपीटॉस पोर्टल पर कार्य लंबित होने तथा कार्य में विलंब और लापरवाही उदासीनता के लिये मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1) (2) (3) का उल्लघंन एवं कार्य को समय सीमा में पूर्ण नहीं करने का दोषी मानते हुए 4 विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है.

विकासखंड वारासिवनी में एमपीटॉस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में संभावित पात्र 949 में से 730 विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया. जिसमें से 710 वि‌द्यार्थियों द्वारा आवेदन एवं 707 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है. सत्र 2023-24 में संभावित पात्र 877 में से 588 विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया. जिसमें से 563 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन एवं 455 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है. वहीं विकासखंड बालाघाट में एमपीटॉस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में संभावित पात्र 3860 में से 2610 वि‌द्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया. जिसमें से 2535 वि‌द्यार्थियों द्वारा आवेदन एवं 1150 वि‌द्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है एवं सत्र 2023-24 में संभावित पात्र 3575 में से 2313 वि‌द्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया. जिसमें से 2255 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन एवं 260 वि‌द्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है. विकासखंड लालबर्रा में सत्र 2022-23 में संभावित पात्र 1876 में से 1439 विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया है, जिसमें से 1394 वि‌द्यार्थियों ‌द्वारा आवेदन एवं 631 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है एवं सत्र 2023-24 में संभावित पात्र 1715 में से 1179 विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया. जिसमें से 1123 विद्यार्थियों ‌द्वारा आवेदन एवं 38 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है. विकासखंड किरनापुर में एमपीटॉस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में संभावित पात्र 1078 में से 824 वि‌द्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया. जिसमें से 807 वि‌द्यार्थियों ‌द्वारा आवेदन एवं 792 वि‌द्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है एवं सत्र 2023-24 में संभावित पात्र 995 में से 680 विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया गया. जिसमें से 663 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन एवं 444 वि‌द्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है.


Web Title : ORDER OF DISCIPLINARY PROCEEDINGS AGAINST NEGLIGENT 04 BEO