बाल-बाल बची गैस एजेंसी संचालक मां-बेटी, ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के मारी कार को टक्कर

बालाघाट. कल 03 मई को सतना के खजराहो में एचपीसीएल की बैठक आहूत की गई है. जिसमें जबलपुर जोन के गैस डिलरों को आमंत्रित किया गया था. बैठक में शामिल होने जिले से सुपीरियर गैस एजेंसी की संचालक शारदा जैन और अरिहंत गैस एजेंसी की संचालक शिप्रा जूनीवाल, अपने इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 50 जेडसी 2001 से एक अन्य बुजुर्ग महिला को लेकर 02 मई को प्रातः 10 बजे बालाघाट से रवाना होकर सतना जा रहे थे. इस दौरान ही सिवनी के पास नगझर में मोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने वाहन को ओवरटेक करते हुए साईड से टक्कर मार दी. जिससे वाहन के सामने का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि यह अच्छा रहा कि इसमें सवार गैस एजेंसी संचालक मां-बेटी, बुजुर्ग महिला और चालक बाल-बाल बच गए.  ट्रक क्रमांक टीएन 52 एसी 1839 की टक्कर से इनोवा वाहन सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की शिकायत सुपीरियर गैस सेल्स एंड सर्विस की संचालिका शारदा जैन ने नगझर थाने में शिकायती आवेदन के माध्यम से की है.  


Web Title : GAS AGENCY OPERATOR NARROWLY ESCAPES, MOTHER DAUGHTER COLLIDES WITH TRUCK WHILE OVERTAKING