हरियाणा के जिले में फंसे 8 परिवारों को कोरोना रिलिफ फंड से पूर्व केबिनेट मंत्री जायसवाल ने पहुंचाई सहायता

वारासिवनी (अशफाक खान). बालाघाट सीमा से लगी वैनगंगा नदी के किनारे में टैंट लगाकर रह रहे हरियाणा राज्य के 8 परिवारों को कोरोना रिलीफ फण्ड के माध्यम से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल जी के द्वारा खाद्यान्न सामग्रिया

पहुंचाई. विदित हो की देश में 3 मई तक लॉकडाउन होने के कारण हरियाणा राज्य से बालाघाट जिले में आकर

घूम-घूम कर मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रहे करीब 8 परिवार लॉकडाउन होने की वजह यहां फंस गये है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक प्रदीप जायसवाल ने कोरोना रिलिफ फंड के माध्यम से प्रभावित परिवारों तक अपनी टीम के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री पहुचाई.  

गौरतलब हो कि विधायक प्रदीप जायसवाल, कोरोना संबंधित जानकारी के लिए विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया, समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं दूरभाष के माध्यम से लगातार प्रभावितो पर नजर बनाये हुए है, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सिकंद्रा में भी लॉक डाउन के कारण प्रभावित परिवारों की जानकारी मिलने पर अपनी टीम के प्रभावित परिवारों तक उनके द्वारा खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई गई. जहां सरपंच विठोबा मात्रे, समाजसेवी सुभाष पारधी के द्वारा जरूरमन्दों एवं असहाय लोगो को खाद्यान्न सामग्रीयो का वितरण किया गया. इसके अलावा कोरोरा रिलिफ फंड के माध्यम से पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री जायसवाल के निर्देश पर संतोष आड़े, चित्रेश बिसेन, महेश गजभिये, जसवंत पटले, मिलिंद नगपुरे, मोनू लिमजे द्वारा ग्रामीण अंचल में प्रभावित परिवारों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई जा रही है.  


Web Title : FORMER CABINET MINISTER JAISWAL EXTENDS ASSISTANCE TO 8 FAMILIES STRANDED IN HARYANA DISTRICT FROM CORONA RILIF FUND