शिक्षा विभाग के बाबु, साथी और 7 जुआरियों पर लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

बालाघाट. गत 24 अप्रैल को नगर के मोतीनगर वार्ड नंबर पंवार मंगल भवन के पास लॉक डाउन में अनावश्यक घूम रहे शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-1 देवाजी बिसेन और उसके साथी डोंगरिया निवासी किशोर दमाहे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन का मामला कायम किया है. इस दौरान पुलिस ने शिक्षा विभाग के बाबु देवाजी बिसेन के वाहन क्रमांक एमपी 50 सी 3350 से दो नग अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. गौरतलब हो कि गत दिवस पंवार मंगल भवन के पास अति आवश्यक सेवा लिखे वाहन में बाबु शराबखोरी कर रहे थे. इस दौरान ही लोगांे ने देखकर इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़कर थाना लाया था, जहां पुलिस ने देवाजी बिसेन और उसके साथी किशोर दमाहे के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन की धारा 188, 34 भादंवि एवं 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

इसी तरह लॉक डाउन की अवधि में जुआ खेलते पाये गये 7 लोगों के खिलाफ वारासिवनी पुलिस ने लॉक डाउन और जुआ एक्ट का मामला कायम कर जांच में लिया है. वारासिवनी पुलिस को जानकारी मिली थी कि शंकर तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है. सूचना पर दबिश देने वारासिवनी पुलिस ने यहां जुआ खेलते हुए आरोपी वारासिवनी निवासी आकाश पिता छगनलाल शर्मा, दिनेश उर्फ दिलु पिता गुलाबदास बोकड़े, लक्ष्मीचंद पिता छोटेलाल अग्रवाल, राजेश पिता दिगंबर प्रसार सानेकर, नितिन पिता मुकेश जैन, खुशाल पिता मनीराम वाहिले और सुभाष्ज्ञ पिता रामचंद्र बांगड़े को जुआ खेलते हुए पकड़ा. जिनके पास से पुलिस ने ताश की गड्डी के साथ ही 17 हजार 230 रूपये बरामद किये. जिनके खिलाफ पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन और जुआ एक्ट का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया. मामले की जांच प्रधान आरक्षक विनोद ठाकुर द्वारा की जा रही है.


Web Title : EDUCATION DEPARTMENTS BABU, PARTNER AND 7 GAMBLERS BOOKED FOR LOCK DOWN VIOLATION