बालाघाट. गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को हमेशा रिश्तों और संबंधों को निभाने के लिये जाना जाता है. चाहे उनके अपने कार्यकर्ता हों, या फिर सामान्य जनमानस भी, उनके सुख, दुःख में साथ निभाने में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल कोई कसर बाकी नहीं रखते. यही कारण है कि ना सिर्फ गोंदिया जिला, बल्कि गोंदिया जिले के अत्यंत करीबी बालाघाट जिलेवासियों से रिश्ते निभाने में भी पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कोई कमी नहीं की. यही कारण है कि गोंदिया के अलावा बालाघाट जिले में भी पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का विशेष प्रभाव नजर आता है. ऐसा ही एक बार फिर नजर आया, जब रिश्तों को तरजीह देने के लिये पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल कांग्रेस नेता शोक संतप्त अनूपसिंह बैस को सांत्वना देने के लिये उनके निवास पर बालाघाट पहुंचे.
गौरतलब हो कि विगत दिनों कांग्रेस नेता अनूपसिंह बैस की पत्नी श्रीमती निशासिंह बैस एवं 24 नवम्बर को एक सप्ताह के दरमियान ही अनूपसिंह बैस के बड़े भाई पूर्व पार्षद अशोक सिंह बैस की पत्नी पूर्व पार्षद श्रीमती प्रिया सिंह बैस का दुःखद निधन हो गया. दुःखों की बड़ी घटना से दुखी शोकाकुल बैस परिवार के यहां घटे घटनाक्रमों की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को मिली. उन्होंने ना सिर्फ कांग्रेस नेता अनूपसिंह बैस से मोबाईल पर चर्चा कर ढांढस बंधाकर हिम्मत प्रदान की और जीवन के संघर्ष क्रम को बनाये रखने का संबल प्रदान किया. बल्कि पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल कोरोना काल में भी रिश्तों को निभाते हुए कांग्रेस नेता अनूपसिंह बैस के निवास पहुंचे, और श्री बैस एवं उनके परिवार से मुलाकात कर सांत्वना एवं हिम्मत प्रदान की. बैस परिवार ने भी पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.