भरवेली पंचायत में 60 के विकास कार्यो का भूमिपूजन आज, हर वार्ड में होगा विकास-गीता अनिल बिसेन

बालाघाट. मॉयल नगरी भरवेली ग्राम पंचायत में सरपंच के अथक प्रयासों से 60 के विकास कार्यो की आज आधारशीला रखी जायेगी. 28 मई को सायंकाल 5 बजे बजरंग तालाब भरवेली में पंचायत के अधिकांश वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल सदस्य श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, सेक्टर प्रभारी संजय अग्निहोत्री, भाजयुमो अध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे, मंडल अध्यक्ष राजेश गोमासे के विशिष्ट आतिथ्य, पूर्व सरपंच भीवराम डहारे, सेवा सहकारी समिति अमेड़ा पूर्व अध्यक्ष लेखराम पटले, जल उपभोक्ता संथा अध्यक्ष तिलकचंद सौलखे, समाजसेवी उमेश शिवहरे, श्यामलाल बिसेन, रामराज सोहागपुरे, रतन सुलके ओमन टांडेश्वर, नगारची बाहेश्वर एवं पूर्व सरपंच मोहन पिटनिया के प्रमुख आतिथ्य में आयोजित किया गया है.  

भरवेली ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन ने बताया कि बजरंग मंदिर के पास गार्डन निर्माण, वार्ड कमांक 06 एवं 20 में पेवर ब्लॉक, 01, 05, 07, 08, 10, 14, 20 में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 08 में सामुदायिक भवन में नाली, वार्ड क्रमांक 01 में आरसीसी नाली, वार्ड क्रमांक 13 में पाईप पुलिया सहित अन्य निर्माण कार्यो का आज शिलान्यास किया जायेगा. हर वार्ड में विकास की आज आधारशीला रखी जायेगी. उन्होने कहा कि बारिश के दौरान चुनाव जीताया था. जिसके चलते ग्रामीणों को तकलीफो का मैने अनुभव किया है. जिसे ध्यान में रखते हुए विकास कार्यो को कराया जा रहा है. भविष्य में अन्य वार्डो के कार्यो को भी चिन्हित करके उन कार्यो को प्राथमिकता से कराने का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम में उपसरपंच राजेश बाहेश्वर सहित पंचो ने ग्रामीणों से उपस्थिति की अपील की है.


Web Title : FOUNDATION STONE OF 60 DEVELOPMENT WORKS IN BHARVELI PANCHAYAT TO BE LAID TODAY, DEVELOPMENT WILL BE DONE IN EVERY WARD GEETA ANIL BISEN