ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म में गिरने से चोटिल हुई छात्रा, अस्पताल में चल रहा उपचार

बालाघाट. बालाघाट से पैरा मेडिकल की पढ़ाई करने गोंदिय जाने वाली छात्रा, गलतफहमी में गलत ट्रेन पर चढ़ गई और जब ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ने लगी तो छात्रा को अपनी गलती का अहसास होने पर जब वह ट्रेन से उतर रही थी, इसी दौरान एकाएक उसका बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह प्लेटफार्म पर गिर गई. जिससे चोटिल होने पर उसकी बहन और चाचा ने उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया.

प्राप्त जानकारी अनुसार बगदर्रा निवासी 18 वर्षीय स्नेहा पिता कपूरलाल लिल्हारे, अपनी काका बहन सुहानी के साथ, ट्रेन से गोंदिया मंे पैरा मेडिकल की पढ़ाई करने जाती है. आज उसे और बेटी को उसके चाचा छोड़ने आए थे. इस दौरान प्लेटफार्म में खड़ी समनापुर ट्रेन को गोंदिया समझकर स्नेहा और सुहानी बैठ गई. जैसे ही ट्रेन शुरू होकर आगे बढ़ने लगी, तभी दोनो को पता चला कि हम गलत ट्रेन में बैठ गये है. आपाधापी में वह ट्रेन से उतरने लगी. सुहानी तो उतर गई लेकिन स्नेहा ट्रेन से उतरते समय अनबैलेंस होकर प्लेटफार्म मंे गिर पड़ी. जिससे उसे चोटे आने पर वह घायल हो गई. जिसकी सूचना तत्काल ही सुहानी ने अपने पिता को दी. जिसके बाद घायल स्नेहा को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.  


Web Title : GIRL INJURED AFTER FALLING INTO PLATFORM WHILE GETTING OFF TRAIN, UNDERGOING TREATMENT IN HOSPITAL