हनुमान जन्मोत्सव: बाल हनुमान जी की निकलेगी पालकी यात्रा, हनुमान स्वरूप धारण करेंगे आकाश रंगलानी, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर का मनाया जाएगा 12 वां स्थापना दिवस

बालाघाट. जिले में आज 23 अप्रैल को हनुमान जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हनुमान मंदिरो में भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरो मंे धार्मिक कार्यक्रमो के साथ ही भंडारा का आयोजन होगा.  23 अप्रैल हनुमान जयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विहिप के मार्गदर्शन में हनुमान भक्त मंडली एवं धर्मप्रेमी जनता द्वारा नगर के काल पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर में प्रातः 5. 30 बजे हनुमान जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रातः 6. 30 बजे बाल हनुमानजी की पालकी यात्रा निकाली जाएगी. जो हनुमान मंदिर से होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी. जिसमें भक्तगण, भगवान की पालकी को कांधा देकर पुण्यलाभ अर्जित करेंगे.

तो सायंकाल 06 बजे त्रिपुर सुंदरी मंदिर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी त्रिपुर सुंदरी मंदिर से हनुमान जी का स्वरूप निकाला जाएगा. जिस स्वरूप को साधक आकाश रंगलानी धारण करेंगे. प्रातः 8. 30 बजे पुराना श्रीराम मंदिर में भगवान हनुमान को चोला चढ़ाने के बाद साधक आकाश रंगलानी, काली पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाएंगे. जिसके बाद सायंकाल 06 बजे वीर बजरंगी का स्वरूप धारण कर नगर के काली पुतली चौक से मेनरोड होकर नए श्रीराम मंदिर पहुंचेगे. जहां से काली पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजन के बाद वापस त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाएंगे.

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर का 12 वां स्थापना दिवस और हनुमान जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

मुख्यालय के प्राचीन कृष्ण मंदिर के समीप निवासरत शर्मा परिवार के बुजुर्ग भंवरलाल शर्मा द्वारा 12 वर्ष  दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की 24 अप्रैल को स्थापना की गई थी. जिसके बाद से प्रतिवर्ष मंदिर का स्थापना दिवस श्रीमती शांतिदेवी भंवरलाल शर्मा, कंवरलाल शर्मा, जयश्री शर्मा और पोते पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा मनाया जाता है, यह संयोग है कि इस वर्ष दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस हनुमान जयंती पर पड़ रहा है. जिसको लेकर शर्मा परिवार हनुमान जयंती और मंदिर के द्वादश स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर प्रातः 5. 30 बजे हनुमान जन्मोत्सव पर दक्षिणमुखी हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना के बाद सायंकाल 07 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया. यहां नागपुर के भजन गायक हर्ष जी शर्मा एंड पार्टी द्वारा भगवान हनुमान भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी. जबकि मंदिर के दो दिवसीय स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को हवन के बाद भक्तों, को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. दक्षिमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती और महाप्रसाद कार्यक्रम में सभी भक्तों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील पुरूषोत्तम शर्मा ने की है.  


Web Title : HANUMAN JANMOTSAV: SURYA RANGLANIS PALKI YATRA TO BE TAKEN OUT, AKASH RANGLANI WILL BE DRESSED IN THE FORM OF HANUMAN, 12TH FOUNDATION DAY OF SOUTH FACING HANUMAN TEMPLE WILL BE CELEBRATED