सावरी में स्वास्थ्य अमले किया बाहर से आये 21 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

अशफाक खान 

वारासिवनी. उपस्वास्थ्य केन्द्र सावरी खैरलांजी द्वारा कोविड-19 से बचाव के उपाय एवं साावधानी को लेकर बीएमओ डॉ. खैलेन्द्र पाल एवं बीसीएम के मार्गदर्शन में सुपरवाईजर श्री सागर, श्रीमती दमाहे एवं श्रीमती प्रियंका नामदेव सहित लगभग आधा दर्जन आषा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सावरी गांव में बाहर से आये सभी 21 लागों का परीक्षण किया गया. बाहर से आये सभी लोग स्वथ्य पाये गये.

सावरी गांव के ग्रामवासियों को कोरोना के बारे में मुनादी सहित कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अपनाई जाने वाली सावधानियों घर-घर जाकर सेनेटाईजर का उपयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोने के तरीके, गर्म पानी का उपयोग करने, घर से न निकलने, अतिआवश्यक कार्य आने पर बाहर निकलने के दौरान सूती कपडे से मुंह ढांकने एवं सामाजिक दूरी बनाने, खाद्य सामग्री को पूर्णतः स्वच्छ एवं साफ पानी से कम से कम तीन बार धोने सहित अन्य जानकारियों की समझाईश दी गई. स्वास्थ्य अमले ने ग्रामीणजनों से अपील की है कि गांव में किसी भी ग्रामीण को सर्दी-खांसी, बुखार एवं सांस लेने मे तकलीफ की होने पर तत्काल उपस्वास्थ्य केन्द्र सावरी के एनएम श्रीमती प्रियंका नामदेव या आशा कार्यकर्ता को फोन मंे जानकारी अवश्य दे. गौरतलब है कि 24 मार्च से प्रतिदिन सावरी उपस्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य अमले द्वारा गांव में प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. इस दौरान स्थास्थ्य अमले मंे श्रीमती शारदा धुवारे, भिमेश्वरी बनोटे, खेमन लिल्हारे, सुरेश मचाडे सहित अन्य लोग अपनी भूमिका निभा रहे है. कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानी के बारे मे जानकारी देने मे स्वास्थ्य अमले के साथ सरपंच शावकलाल भरवे, एवं सचिव राजकुमार लिल्हारे सहित जागरूक ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. स्वास्थ्य अमले सहित ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणजनों से शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करने एवं लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह से घर मंे ही रहने की अपील की है.

Web Title : HEALTH TESTS OF 21 PEOPLE FROM OUTSIDE HEALTH IN SAWARI