सावरगांव से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त

कटंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद नशे के खिलाफ बालाघाट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरशन प्रहार के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में 28 अक्टूबर शुक्रवार को अनुभाग कटंगी के अंतर्गत थाना तिरोड़ी एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम ने तिरोड़ी अंतर्गत आने वाले ग्राम सावरगांव में दबिश दी. जहां से  137 लीटर कच्ची महुआ शराब अनुमानित कीमत 20550 की जप्त की गई एवं दो आरोपियों  को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. इसके साथ ही घटनास्थल से करीबन 250 किलो महुआ लहान अनुमानित कीमत 17500 का नष्ट किया एवं पुलिस थाना तिरोड़ी में चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(ए) के अंतर्गत कार्रवाई की गई. जिसमें 38 वर्षीय महेश पिता दलपत देव्हारे, 48 वर्षीय नंदकिशोर पिता चंदनलाल लिल्हारे को गिरफ्तार किया गया तथा 52 वर्षीय छत्तर पिता सखाराम उपवंशी एवं छगनलाल पिता सूरजलाल मस्करे मौके से फरार हो गए. इस कार्यवाही में एसडीओपी श्रीमती माणक मनी कुमावत, कटंगी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित सारस्वत, तिरोड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक गहलोत सेमलिया, महकेपार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक सतीश गेडाम, मनोज डहेरिया, प्रधान आरक्षक इमरान खान, महिला प्रधान आरक्षक लीला कुलस्ते, आरक्षक नागेश बघेल, लक्ष्मी बघेल, सुजेद्र बघेल, श्रद्धानंद बघेल, महिला राबिया खान, महिला आरक्षक प्रेम कुमारी, गनमैन आरक्षक विशाल कुड़ापे की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : HUGE QUANTITY OF RAW LIQUOR AND MAHUA LAHAN SEIZED FROM SAVARGAON