मानव उत्थान सेवा समिति ने 573 विद्यार्थियों को किया शिक्षण सामग्री का वितरण

बालाघाट. मानव उत्थान सेवा समिति बालाघाट द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत परम पूज्य श्री अमृता माता जी के पावन जन्मोत्सव निमित्त साहित्य का वितरण जिले के अलग-अलग स्कूलो में किया गया. मिली जानकारी अनुसार मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा जिले के प्राथमिक शाला केरा मंे 27 विद्यार्थी, शासकीय प्राथमिक शाला सुरवाही में 93 विद्यार्थी, प्राथमिक शाला ओदा में 21 विद्यार्थी, प्राथमिक शाला सोमजीटोला में 14 विद्यार्थी, प्राथमिक शाला जागपुर में 61 विद्यार्थी, प्राथमिक शाला बोदा में 151 विद्यार्थी तथा मलाजखंड क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला गोंडी टोला में 41 विद्यार्थी, शासकीय प्राथमिक शाला चकरवाही में 34 विद्यार्थी, प्राथमिक शाला सायर में 12 विद्यार्थी, प्राथमिक शाला कटंगी-1 एवं कटंगी-2 में 50 विद्यार्थी, प्राथमिक शाला बछेरा में 24 विद्यार्थी एवं प्राथमिक शाला परसा टोला में 45 विद्यार्थियों, इस तरह  बालाघाट एवं मलाजखंड शाखा में कुल 573 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया.


Web Title : HUMAN REGENERATION SERVICES COMMITTEE DISTRIBUTES TEACHING MATERIAL TO 573 STUDENTS