02,31,950 रुपये की अवैध शराब एवं लाहन जब्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 10 जुलाई को आबकारी विभाग की टीम ने खैरगोंदी, बोरी एवं पंढरापानी में छापामार कार्यवाही कर 02 लाख 31 हजार 950 रुपये की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन जब्त किया है.

जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक ने बताया कि अवैध शराब रखने एवं बनाने की मुखबिर की सूचना पर कंट्रोल रूम प्रभारी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई. जिसमे वृत्त वारासिवनी के ग्राम खैरगोंदी, बोरी और पंढरापानी क्षेत्र में दबिश दी गई. इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 4 बड़े, 12 छोटे प्लास्टिक ड्रम, 41 प्लास्टिक बोरी एवं 20 प्लास्टिक के डिब्बो में भरा हुआ लगभग 2915 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 100 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई है. इसी प्रकार वृत बैहर पूर्व के सलघट, पीपरटोला, मानेगांव, करौंदा में अलग-अलग कार्यवाही के दौरान कुल 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर एवं प्राप्त 7 प्लास्टिक डिब्बों एवं 5 बाल्टियों में भरा लगभग 120 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है. जब्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया. मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं. जब्त लाहन एवं मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 31 हजार 950 रुपये है. इस कार्यवाही में जिले का आबकारी एवं लालबर्रा पुलिस बल उपस्थित था.


Web Title : ILLEGAL LIQUOR AND BUTTER WORTH RS 02,31,950 SEIZED