चितालखोली में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन ने आदिवासियों को गर्म वस्त्र और बच्चों को स्कूल बैग का किया वितरण

बालघाट. प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बिरसा विकासखंड के चौरिया ग्राम पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव चितालखोली पहुंची. जहा फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश मेश्राम, सचिव महेंद्र मेश्राम के सहयोग से अति नक्सल प्रभावित ग्राम चितालखोली में पहुंचकर आदिवासियों को गर्म वस्त्र और बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया.

फाउंडेशन सचिव महेन्द्र मेश्राम ने कहा कि विगत 13 वर्षों से एनजीओ के तहत हमारी टीम आदिवासी क्षेत्र पहुंचकर आदिवासी को राहत सामग्री वितरित करते आ रही है. जहां इसी कड़ी आज हमारी टीम बिरसा विकासखंड के ग्राम चितालखोली पहुंची और यहां निवासरत 70 आदिवासियों को गर्म वस्त्र कंबल और 30 स्कूली बच्चों को स्कूली बैग व किताब का वितरण किया गया है.  आयोजित शिविर में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेन्द्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, पत्रकार राहुल टेंभरे, चिरंजन नेरकर, नीरज काकोडिया, पंकज डहरवाल और वन रक्षक नारायण टेकाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.  


Web Title : IN CHITALKHOLI, PRABUDDHA TATHAGATA FOUNDATION DISTRIBUTED WARM CLOTHES TO TRIBALS AND SCHOOL BAGS TO CHILDREN