सेलवा में वन विभाग ने 98 नग सागौन के लट्ठे और सिल्लियां की बरामद,सागौन माफियाओं में कार्यवाही से हड़कंप

लालबर्रा. बीते कई वर्षो से सागौन सहित अन्य इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई एवं तस्करी सहित वन्य प्राणियों के शिकारियों की शरणस्थली बन चुके वन विकास निगम के लालबर्रा परियोजना वन परिक्षेत्र अंतर्गत जाम सर्किल के ग्राम सेलवा में वन परियोजना वन परिक्षेत्र लालबर्रा के अमलें ने सेलवा निवासी अनिल पिता माखनलाल के घर में छापामार कार्यवाही करते हुए 98 नगर सागौन की लकड़ियो में लट्ठा 03 नग, सागौन सिल्ली 10 नग, सागौन चिरान 85 नग बरामद किये है.  

वन विकास निगम लालबर्रा प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी रवि गेडाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बगदेही सेलवा सर्किल में सर्च वारंट के साथ 25 नवंबर को ग्राम सेलवा निवासी अनिल पिता माखनलाल लोधी के घर की तलाशी में 98 नग सागौन की जप्ती कार्यवाही की गई है. जिसमें पी ओ आर क्रमांक 268/11 दिनांक 25-11-2020 जारी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं जप्त की गई 1. 086 घनमीटर चिरान की सरकारी मूल्य लगभग 50000 रुपये आंकी गई है. छापामार कार्यवाही में प्रभारी परियोजना वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि गेडाम, सहायक परियोजना वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे, वनरक्षक अशोक कुर्वे, वन रक्षक अरविंद कुमरे, वनरक्षक रवि भारतीय सहित सुरक्षा कर्मियों  का सराहनीय योगदान रहा. बताया जाता है कि बच्ची के ईलाज के अनिल गोदिया गया था, जहां इस कार्यवाही के दौरान अनिल के उपस्थित नहीं होने पर घर में मिली लकड़ियों को लेकर परिजन कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. जिसके बाद वनअमले ने घर में मिले सागौन के लट्ठे, सिल्ली और चिरान को बरामद कर लिया.  

Web Title : IN SELWA, THE FOREST DEPARTMENT RECOVERED 98 NOS OF TEAK LOGS AND INGOTS, STIRRED UP BY ACTION IN TEAK MAFIAS