छिंदवाड़ा के मैनखापा में बस हादसे में बालाघाट की महिला रूपाली की मौत,असाटी परिवार के पांच सदस्य घायल, सिहोर सत्संग में जा रहा था असाटी परिवार

बालाघाट. बीते 11 मार्च की रात बालाघाट से इंदौर जा रही वर्मा ट्रेव्हलर्स की बस छिंदवाड़ा जिले के मैनीखापा में नाले की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में गिरने के बाद पलट गई. जिसमें बालाघाट से सिहोर सत्संग में जा रहे असाटी परिवार की एक महिला की मौत हो गई. जबकि परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये है. हालांकि इस बस में बालाघाट के अन्य लोग भी सवार थे. जिन्हें भी चोटें आई है.  

मिली जानकारी अनुसार बालाघाट से इंदौर के बीच चलने वाली वर्मा ट्रेव्हलर्स की बस निर्धारित से भी ज्यादा तेज गति से भाग रही थी. इस दौरान रात लगभग 12 से एक बजे के बीच लावाघोघरी थाना अंतर्गत मैनीखापा में एक नाले की रेलिंग तोड़ते हुए गिरने के बाद पलट गई. घटना के बाद बस में सवार लोगों की चिख पुकार मच गई. बस में सवार किसी तरह लोग बसों के कांच तोड़कर बाहर निकले और घटना की जानकारी समीपस्थ पुलिस स्टेशन को दी. जिसके बाद लावाघोघरी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया.  

इस बस हादसे में बालाघाट से परिवार के साथ जा रही लगभग 36 वर्षीय रूपाली पति आशीष आसाटी की मौत हो गई. जबकि परिवार के अन्य सदस्य 6 वर्षीय शिवान असाटी, 39 वर्षीय स्वाति असाटी, 34 वर्षीय वैशाली असाटी, 11 वर्षीय आदिती असाटी, 39 वर्षीय अभिषेक असाटी और ढाई वर्षीय अर्थव असाटी घायल हो गये. बताया जाता है कि असाटी परिवार सिहोर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.  

बालाघाट से असाटी परिवार के अलावा कटंगी निवासी 29 वर्षीय शैलेन्द्र राहंगडाले, 52 वर्षीय ब्रजनाथ क्षीरसागर, 26 वर्षीय तरूण क्षीरसागर, 34 वर्षीय नीना कश्यप भी घटना में घायल बताये जा रहे है. बहरहाल संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. वहीं घटना के बाद बस चालक फरार बताया जा रहा है.  

Web Title : IN A BUS ACCIDENT AT MANKHAPA IN CHHINDWARA, BALAGHAT WOMAN RUPALI WAS KILLED, FIVE MEMBERS OF THE ASTI FAMILY WERE INJURED, SIHOR SATSANG WAS GOING TO THE ASTI FAMILY