श्रमिक पंजीयन की आकस्मिक जांच में 38 श्रमिक मिले अपात्र, झूठा प्रमाणीकरण देने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर म. प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजनान्तर्गत पंजीकृत श्रमिक पंजीयनों की आकस्मिक जॉच की गई है. इसमें 38 श्रमिक अपपात्र पाये जाने पर उनके पंजीयन निरस्त कर दिये गये है.

जिला श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह ने बताया कि श्रम पदाधिकारी कार्यालय बालाघाट के श्रम निरीक्षकों द्वारा म. प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजनान्तर्गत श्रमिक पंजीयनों की आकस्मिक जॉच की गई है. जिसमें कुल 243 आवेदन पत्रोध्पंजीयन की सूची प्राप्त की गई थी. जिसमें 226 श्रमिक कार्ड की जॉच की गई. जॉच के दौरान 188 श्रमिक पात्र पाये गये एवं 38 श्रमिक अपात्र पाये गये है. 38 अपात्र पाये गये श्रमिकों के पंजीयन निरस्त कर दिये गये हैं. अपात्र श्रमिकों को कार्य संबंधी गलत प्रमाणीकरण दिये जाने के कारण ठेकेदारो के पंजीयन निरस्त करने व उनके विरूद्ध संविदा श्रम अधिनियम 1970 एवं म. प्र. नियम 1973 के अनुसार न्यायालयीन कार्यवाही किये जाने एवं अपात्र पंजीयन कार्डो के जॉच कर्ता अधिकारियों के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है.


Web Title : IN A SURPRISE CHECK ON LABOUR REGISTRATION, 38 WORKERS FOUND INELIGIBLE, ACTION WILL BE TAKEN AGAINST CONTRACTORS WHO GAVE FALSE CERTIFICATION