खुरसीटोला में फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणो को वितरित किया कंबल एवं मॉस्क

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम 1 फरवरी मंगलवार को, जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर परसवाडा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली झिरिया पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव खुर्सीटोला पहुंची. जहां आंगनवाडी पर्यवेक्षक श्रीमती अनामिका जैन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित गांव के 100 बैगा गोंड आदिवासी परिवारो को सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, पत्रकार यमलेश बंजारी, आशीष श्रीवास, राहुल टेंभरे, नीरज काकोटिया एवं समाजसेवी अनिल कुमार मोदी एवं तातूसिंह धुर्वे के हस्ते गर्म कंबल, बिस्किट, मॉस्क और छोटे बच्चो को गर्म टोपा का वितरण किया गया. जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परसवाडा से पहुंची महिला स्वास्थ कर्मी इश्वर्ता एएनएम, माया चावले एएनएम, एच. पिल्ले एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता सरला मरकाम द्वारा उपस्थित महिला पुरूष और बच्चो का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हे दवाईयां दी गई. इस दौरान आयोजित शिविर को सफल बनाने में आंगनवाडी पर्यवेक्षक श्रीमति अनामिका जैन, उनकी बेटी आरूषी जैन, आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रीति कुमारी दुबे, लक्ष्मी रामानंदी एवं सुखवती धुर्वे का विशेष सहयोग रहा.


Web Title : THE FOUNDATION TEAM IN KHURASITOLA DISTRIBUTED BLANKETS AND MASKS TO THE VILLAGERS