जिस चाय दुकान में मंत्री विजयवर्गीय ने बनाई चाय, उस दुकान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पी चाय, खाई गुपचुप, मोदी सरकार पर हमला बोला, पति कंकर मुंजारे और अनुभा को लेकर कही बड़ी बात

बालाघाट. कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार के समर्थन में जिले में जनसभा और रोड-शो करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी ने गर्रा में आयोजित सभा में मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री मोदी का ट्रेलर है कि भ्रष्टाचार के आरोप में देश के 141 नेताओं को गिरफ्तार किया, उन पर आरोप लगाए, उनमें 121 को भाजपा में प्रवेश दिया. जिस 40 से 50 कंपनियों पर ईडी की कार्यवाही की. जिसके मालिक गिरफ्तार हुए, जिन्हें जेल कराई, उनसे 50 से 500 करोड़ का चंदा लेकर भाजपा के खाते में डलवा दिया. दो हजार कंपनियों को स्टेडियम, रोड, स्टेडियम और अन्य काम देकर उनसे 200, 300 और 500 करोड़ का चंदा लिया. उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार में आने से पहले देश की जनता से बहुत से वादे किए, बाते की और भाषण दिए कई सब्जबाग दिखाए. जिस पर देश की जनता ने भरोसा दिखाया. उसका 10 सालो में क्या रिजल्द निकला और कब निकलेगा, यह आत्ममंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, दो करोड़ युवाओं को रोजगार, स्वीस बैंक में जमा कालाधन से हर भारतीयों के खाते में 15-15 लाख रूपए आएगा, स्वीस बैंक में खाता रखने वाले कांग्रेसी जेल में होंगे. उन्होंने जनता से पूछा यह सब हुआ क्या? अब 2023 में मोदी की गारंटी, किसानों को धान का 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य, गेंहू का 27 सौ रूपए और महिलाओं को 03 हजार रूपए देंगे, दिया क्या? उन्होंने जनता से आह्रवान करते हुए कहा कि यह देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है, जिसके लिए सोच-समझकर वोट दें.  

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी ने कहा कि कांग्रेस से प्यार और मोहब्बत का अहसास सीखना हो तो अनुभा मंुजारे से सीखे, जिनके पति अलग पार्टी से चुनाव लड़ रहे है, बावजूद वह कांग्रेस के साथ है.   गर्रा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक अनुभा मंुजारे ने कहा कि सरकार के कानो में जूं नहीं रेंग रही है. जनता की आवाज तभी बुलंद होगी, जब भाजपा को पराजय हाथ लगेगी. कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार ने कहा कि गर्रा, एक इंडस्ट्रीय क्षेत्र है, बावजूद यहां के उद्योग दम तोड़ रहे  है या तो बंद हो गए है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों के उदासीनता के कारण, संपदाओं से परिपूण जिला औद्योगिक विकास में पीछे है. जिसके कारा यहां का शिक्षित, बेरोजगार है और मजदूर पलायन कर रहे है. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि यदि संसदीय क्षेत्र की जनता उन्हें सांसद बनाती है तो निश्चित ही जिले को इंडस्ट्रीयल हब बनाकर बेरोजगारी और पलायन की समस्या को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह अपने पिता (पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार) की तरह क्षेत्र की सेवा करेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर विकास करेंगे.  बालाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी ने बालाघाट में कांग्रेसियों के साथ उसी चाय दुकान पर चाय पी, जिस चाय दुकान पर भाजपा के प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चाय बनाई थी. यही नहीं बल्कि पास ही गुपचुप के ठेले पर उन्होंने गुपचुप का आनंद भी लिया.


Web Title : IN THE TEA SHOP WHERE MINISTER VIJAYVARGIYA MADE TEA, CONGRESS STATE PRESIDENT DRANK TEA, KHAI SECRETLY, ATTACKED THE MODI GOVERNMENT, SAID A BIG THING ABOUT HUSBAND KANKAR MUNJARE AND ANUBHA