कराटे प्रशिक्षण ले रही युवातियों को दी गई महिला सुरक्षा एवं नारी सम्मान की जानकारी

बालाघाट. खेल युवा कल्याण विभाग कराटे सेंटर द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं नारी सम्मान अभियान के तहत गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती दीपमाला सोलंकी ने कराटे का प्रशिक्षण ले रही युवतियों को महिला सुरक्षा से संबंधित बातें बताई.

खेल युवा कल्याण विभाग के कराटे सेंटर स्टेडियम बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में सहायक संचालक श्रीमती दीपमाला सोलंकी द्वारा बालिकाओं एवं युवतियों को बताया गया कि वर्तमान परिस्थिति में युवतियों को फोन का सावधानी से उपयोग करना चाहिए एवं अपनी व्यक्तिगत जानकारी फेसबुक, व्हाट्सएप में नहीं डालना चाहिए. अपने माता पिता एवं परिवार के सदस्यों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार कॉलेज, स्कूल, समाज या कहीं भी होने पर उसके खिलाफ आवाज उठाना बहुत आवश्यक है. आवाज ना उठाने से शोषण निरंतर होता रहता है. कई बार यह शोषण घरेलू भी हो जाते है. यदि हम उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो यह भविष्य में बहुत सी घटनाओं को जन्म देती हैं. इसलिए अपने माता पिता भाई बहनों से अपनी समस्याओं को निःसंकोच कहे.

नारी का सम्मान, असली हीरो की पहचान के तहत विगत कुछ सप्ताहों से बालिकाओं, युवतियों के अत्याचारों के खिलाफ जागरूकता के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे जागरुक्ता अभियान के क्रम में खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग कराटे सेंटर में सब इंस्पेक्टर वसुंधरा शुक्ला द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग में जॉब लगने के पूर्व वह खेल विभाग के इसी कराटे सेंटर‌ में अपनी बहन सुरभि के साथ यहां ग्राउंड प्रशिक्षण प्राप्त करने आती थी. सब इंस्पेक्टर वसुंधरा एवं सब इंस्पेक्टर कुथे मैडम द्वारा सभी कराटे खिलाड़ी युवतियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार के अत्याचार की स्थिति में 100 नंबर एवं 108 नंबर को फोन करके आप किसी भी समय अपनी समस्या से पुलिस को अवगत करा सकते हैं. पुलिस महिला अत्याचारों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करेगी. युवतियों को बताया गया कि अपना फोन नंबर खासतौर पर फेसबुक मैसेंजर आदि पर न डालें और अपनी लोकेशन कभी ना दें यह अपराधियों को अपराध करने के लिए सुविधा प्रदान करता है. सभी युवतियों को आत्मरक्षा जैसे खेल कराते ताइक्वांडो, जूडो, वूशु, कुश्ती, बॉक्सिंग आदि सीखने कहा गया और खेल विभाग कराटे सेंटर द्वारा युवतियों को दिये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण को सराहा गया.

कार्यक्रम में आत्मरक्षा का प्रदर्शन कर विषम परिस्थितियों में किस प्रकार से बालिकायें अपना बचाव करेंगी इसके लिए रोड फाइट का प्रदर्शन प्रशिक्षक सजिंद्र कृष्णन खेल विभाग एवं कराटे प्रशिक्षका रमिता धामडे के मार्गदर्शन में किया गया. जिसकी प्रशंसा महिला बाल विकास अधिकारी अधिकारी श्रीमती सोलंकी द्वारा की गई.


Web Title : INFORMATION ON WOMEN SAFETY AND WOMENS HONOURS GIVEN TO YOUNG GIRLS WHO ARE TAKING KARATE TRAINING