स्वर्णकार समाज के युवाओं की पहल,यातायात नियमों का पालन कराने वर को दिया हेलमेट

कटंगी. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए स्वर्णकार समाज के युवाओं ने अब एक नई पहल की शुरूआत की है. जिसके चलते अब इस समाज के युवा वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु को सड़क पर वाहन चलाते वक्त अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए जागरूक करते हुए उपहार में हेलमेट प्रदान कर रहे है.

इसी कड़ी में स्वर्णकार समाज ने कटंगी तहसील के ग्राम कोसमी निवासी डॉ. डालचंद निनहावे के छोटे सुपुत्र खिलेंद्र एवं कल्पना के विवाह समारोह में वर-वधु को उपहार में हेलमेट प्रदान कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करने का प्रयास किया है. स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अरविंद कुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ऐसे पहले भी वैवाहिक समारोह में वर-वधु को हेलमेट उपहार में भेंट कर चुके है. उन्होनें कहा कि दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने से स्वतः आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास का भाव पैदा होने के साथ ही जीवन की बहुमूल्यता का भी अहसास हो जाता है. मैने कई भीषण दुर्घटनाएं देखी हैं. जिसमें हेलमेट ने बाइक सवारों के लिए कवच का काम किया है. दरअसल हेलमेट न पहनने वालों को लगता है कि एक्सीडेंट तो बेवकूफ लोगों को होता है, हम तो स्पेशल हैं. हेलमेट की क्या बिसात तो हमारी सुरक्षा करे. यह धारणा पूरी तरह से गलत और निराधार है. स्वर्णकार समाज लोगों को दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें इसके लिए प्रयासशील है और इस काम में स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष योगेश एरपुढे, सहासचिव रूपेंद्र कुर्वे, सहा. सचिव भोजराज पोरगड़े, शैलेश ढोमने, राजा वडिचार, राहुल निनहावे, दीपक एरपुढे व अन्य युवा साथी सहयोग कर रहे है.


Web Title : INITIATIVE OF YOUTH OF SWARNAKAR SAMAJ, HELMET GIVEN TO THE GROOM TO FOLLOW TRAFFIC RULES