जेके लक्ष्मी सीमेंट ने सीमेंट की गुणवत्ता और उपयोग की दी तकनीकि जानकारी

बालाघाट. गत 10 दिसम्बर को नगर के निजी हॉटल में होटल मल्लिकार्जुन में जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड द्वारा रिटेलर मीटिंग का आयोजन किया गया.  जिसमें जिले के लगभग 50 रिटेल सीमेंट विक्रेताओं ने हिस्सा लिया. जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के तकनीकी अधिकारी अनिल कटरे ने मीटिंग में शिरकत कर रहे रिटेल सीमेंट वितरकों को सीमेंट निर्माण, उसकी गुणवत्ता, प्रकार एवं उपयोग से संबंधित तकनीकी जानकारी विस्तार से समझाई. इसके अतिरिक्त उन्होंने रिटेलर बंधुओं को भवन निर्माण के समय आने वाली समस्याओं के समाधान से भी बखूबी अवगत कराया. रिटेलर बंधुओं ने भी खुलकर ग्राहकों को भवन निर्माण में आने वाली समस्याओं, गुणवत्ता संबंधित भ्रांतियों के विषय में अपने विचार रखे एवं सुझाव भी दिये.  

जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के पीसीएच उमेश गुप्ता ने रिटेलर बंधुओं को व्यापार वृद्धि, ग्राहकों से तालमेल एवं कंपनी की रिटेलर पॉलिसीज से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये.  जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के बिजनेस पार्टनर मनीष अग्रवाल ने आमंत्रित रिटेलर बंधुओं को समस्त समस्याओं के निदान में अपनी ओर से सम्पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया. मीटिंग के समापन पर रिटेलर विक्रेताओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में कंपनी के बिजनेस पार्टनर मनीष अग्रवाल, अधिकारी उमेश गुप्ता, अनिल कटरे, सुधीर चौधरी एवं जिले के प्रमुख जेके लक्ष्मी डीलर्स आनंद अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, केके अग्रवाल, महेश जैसवाल, विजय पिपलेवार का प्रमुख सहयोग रहा.


Web Title : JK LAKSHMI CEMENT GIVES TECHNICAL INFORMATION ABOUT THE QUALITY AND USE OF CEMENT