समुद्र मंथन में जिस तरह 14 रत्न निकले थे, उस तरह जीवन के मंथन में भी 14 रत्न मिलेंगे, लिंगा में बह रही श्रीमद भागवत गंगा

बालाघाट. जिले से 10 किलोमीटर दूर ग्राम लिंगा में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक जीजा माता लॉन में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन अलंकार ज्वेलर्स के संचालक मानिकचंद अनिल सोनी द्वारा किया गया है. जहां प्रयागराज के महाराज श्री परमपूज्य स्वामी रसमयानंदजी के मुखारबिंद से कथा का वाचन किया जा रहा है. जिससे सुनने बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में पहुंच रही है.

जहां 6 जनवरी को विधि विधान से श्री गणपति पूजन एवं श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ किया जायेगा. जबकि  7 जनवरी को श्री शुक्रदेवजी त्राकट्य, बाराह अवतार, कविता देवाहुति संवाद, सती चरित्र, 8 जनवरी को ध्रुवचरित्र, वामन अवतार, अजामिल व्याख्यान, प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार, 9 जनवरी को श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 10 जनवरी को श्रीकृष्ण बाल लीला, कालिया मर्दन, चीरहरण लीला, गोवर्धन पूजन किया गया. जिसमें संगीतमय कार्यक्रम का भक्तों ने लाभ लेकर पुण्यलाभ अर्जित किया.  

10 जनवरी को प्रयागराज के महाराज श्री परमपूज्य स्वामी रसमयानंदजी द्वारा भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए समुद्र मंथन के विषय में बताया कि किस तरह समुद्र मंथन के मंथन से 14 रत्न निकले थे. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन भी समुद्र है, हम उसका मंथन करके 14 रत्न प्राप्त कर सकते है, लेकिन यह हर कोई नहीं करता है.  

जबकि आज 11 जनवरी को महारासलीला, श्री कृष्ण मथुरागमन, उद्धव गोपी संवाद, श्री कृष्ण-रूकमणी विवाह उत्सव, 12 जनवरी को द्वारिकालीला, सुदामा चरित्र, कृष्ण उद्धव संवाद की कथा के उपरांत कथा विश्राम में दत्तात्रेय भगवान के 24 गुरूओं की कथा और श्री शुक्रदेव जी की विदाई का धार्मिक आयोजन किया जायेगा. जबकि संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन 13 जनवरी को प्रातः 8. 30 बजे हवन पूजन, दोपहर 1 बजे महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जायेगा.  

जिले सहित लिंगा के क्षेत्रवासियों से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में उपस्थित होकर जीवन को कृतार्थ करने भागवत सुनने पहुंचने की अपील नीलकंठराव बहेकार, धनश्यामजी फुंडे, जयराजी खोटेले, रमेश बढ़ई, भोलानाथ वामनकर, सरपंच शशिकला वामनकर, मदनलाल, मानकचंद, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, बाबुलाल, सुनील, कैलाश सोनी, राजकुमार, अनिल, सचिन, मनोज, सुशील, मनीष, खुशाल, नीरज, आशीष, बंटी, बिट्टु सहित नवयुवक मंगल लिंगा ने ग्रामवासियों ने की है.  


Web Title : JUST AS 14 GEMS WERE FOUND IN SAMUDRA MANTHAN, SIMILARLY 14 GEMS WILL BE FOUND IN THE CHURNING OF LIFE.