1 जून से अनलॉक होगा कटंगी, आपदा प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय पारित,वेक्सीन लगवाने वाले दुकानदार ही खोल सकंेगे दुकान, सप्ताह में दो दिन रहेगा बंद

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 52 दिनों से संपूर्ण मध्य प्रदेश सहित बालाघाट जिला भी बंद रहा. वहीं कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद शासन द्वारा अब अनलॉक की प्रक्रिया 1 जून से शुरू की जा रही है. जिसके चलते कलेक्टर के निर्देश पर कटंगी अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्होरे द्वारा कटंगी जनपद पंचायत के सभागृह में 30 मई रविवार को 12 बजे से आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 जून सुबह 8 से शाम 5 बजे तक दुकानें खोली जायेगी. वहीं शुक्रवार और रविवार को मार्केट बंद रहेगा. शादी समारोह में 20 लोगों की उपस्थिति रहेंगी. वहीं जिन व्यापारी भाइयों ने वैक्सीन लगाई है. उन्हें ही दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी. 1 जून को कटंगी नगर में सुबह 9 बजे आपदा प्रबंधन समिति द्वारा एक यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा के माध्यम से सभी लोगों को वैक्सीन लगाने, 2 गज की दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने की अपील की जायेंगी. आपदा प्रबंधन समिति की इस बैठक में कटंगी एसडीएम रोहित बम्होरे, जनपद पंचायत से के. सी. राहंगडाले, नगर पंचायत सीएमओ हितेश हलमारे, महिला बाल विकास अधिकारी पुष्पेंद्र रानाडे, जन अभियान परिषद से मोनिका चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि संजय हरिनखेडे, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र भैरम, मुकेश राहंगडाले, डॉक्टर प्रकाश देशमुख, शेखर तुरकर उपस्थित थे.


Web Title : KATANGI TO BE UNLOCKED FROM JUNE 1, DECISION PASSED IN DISASTER MANAGEMENT COMMITTEE MEETING, ONLY SHOPKEEPERS WHO INSTALL VACCINES CAN OPEN SHOP, CLOSE FOR TWO DAYS A WEEK