क्षत्रपति शिवाजी महाराज एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे-इंजी. दिवाकरसिंह,,प्रगतिशील कुनबी समाज ने वीर शिवाजी महाराज की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

बालाघाट. मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले और मुगल साम्राज्य से संघर्ष करने वाले क्षत्रपति वीर शिवाजी महाराज एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे. अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाईयों की सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया था. यह बात आज शिवाजी जयंती पर नगर के इतवारी बाजार स्थित क्षत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर किये गये माल्यार्पण के बाद प्रगतिशील कुनबी समाज के जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल ने कही. उन्होंने कहा कि वीरता, पराक्रम में उनका कोई सानी नहीं था. माता जीजाबाई के पुत्र क्षत्रपति शिवाजी महाराज के अनेक ऐसे कार्य है, जो प्रेरणादायी है और समाज उनके बताये गये पदचिन्हों पर चलकर ही संगठित रूप से उन्हें नमन करता है.

नगर के ईतवारी बाजार में प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकर सिंह ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर उनके माथे में तिलक किया और पुष्पहार पहनाकर उन्हें नमन किया. जिसके बाद बारी-बारी से समाज के महिलायें और पुरूषों ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की. जय शिवाजी, जय भवानी का उद्घोष करते हुए क्षत्रपति शिवाजी महाराज की जय-जयकार की.  

क्षत्रपति वीर शिवाजी महाराज की 19 फरवरी को नगर के ईतवारी बाजार स्थित प्रतिमा स्थल पर मनाई गई जयंती कार्यक्रम में महासचिव शिवशंकर शिवणकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागवत कुथे, संगठन मंत्री सुनील खोटेले, ए. के. थेरकर, मोहन थेरकर, दयाराम कामड़े, टी. एल. बेदरे, वीरेश्वरसिंह पटेल, दिलीप बहेकार, डॉ. श्यामसिंह, श्रीमती ममता मते, श्रीमती साधना कुथे, श्रीमती मंदा बहेकार, श्रीमती त्रिवेणी गाडवे, चंद्रकांत बहेकार, श्री रामेश्वर, श्रीपाल अंगुरे, सुनील कोरे, जयप्रकाश बेदरे, अनिल कुमार वनवे, अरूण कुथे, शैलेन्द्र बेदरे, भूपेन्द्र सपाटे, अशोक ढोंगे, तरूण कुमार अंगुरे, चंद्रप्रतापसिंह पटेल, मंजीतसिंह पटेल, परमेश्वर बोहरे, नितेन्द्र बहेकार सहित अन्य सामाजिक लोग मौजूद थे.  

29 फरवरी को मनाया जायेगा जयंती समारोह

प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल ने बताया कि आगामी 29 फरवरी को मनाई जायेगी. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के कमला नेहरू महिला मंडल सभागार से वीर शिवाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली जायेगी. जो शहर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी. जहां मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है.  

Web Title : KHASTRAPATI SHIVAJI MAHARAJ WAS A GREAT KING AND STRATEGIST ENGJI. DIWAKARSINGH, PROGRESSIVE KUNBI SAMAJ SALUTES HIS STATUE ON THE BIRTH ANNIVERSARY OF VEER SHIVAJI MAHARAJ