नियमितिकरण और भूमि का मालिकाना हक की मांग को लेकर हड़ताल पर गये कोटवार

बालाघाट. नियमितिकरण होने तक कलेक्ट्रेट दर पर मानदेय देने और मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक दिये जाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कोटवार संघ के प्रदेश आव्हान पर जिले के कोटवार 13 मार्च से हड़ताल पर चले गये है. कोटवार संघ पदाधिकारी मदन निकोसे ने बताया कि विगत लंबे समय से शासन के हर निर्देशो का पालन प्रशासनिक कड़ी के रूप में करते आ रहा है लेकिन जो मानदेय उन्हंे मिल रहा है, वह इस महंगाई के दौर में काफी कम है. जिससे परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है. जिसको लेकर विगत काफी समय से कोटवार साथी नियमितिकरण की मांग कर रहे है लेकिन यदि नियमितिकरण में विलंब है तो कम से कम हमें कलेक्ट्रेट दर पर भुगतान किया जायें, ताकि उन्हें एक सम्मानजनक राशि मिल सके. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मालगुजारी भूमि का उन्हें अब तक मालिकाना हक नहीं दिया गया है, हमारी मांग है कि स्पष्ट तौर से उस भूमि का मालिकाना हक हमें प्रदान किया जाये.  कोटवार निकोसे ने बताया कि यह हड़ताल आगामी 17 मार्च तक जारी रहेगी और इसके बाद भी यदि शासन हमारी मांगो पर विचार नहीं करता है तो भोपाल में जेल भरो आंदोलन, भुख हड़ताल जैसे आंदोलन किया जायेंगे.


Web Title : KOTWAR GOES ON STRIKE DEMANDING REGULARISATION AND OWNERSHIP OF LAND