आखिर एक ही व्यक्ति से कैसे खरीदी कर रहा शिक्षा विभाग?, बालाघाट कम्प्युटर एशोसिएशन ने उठाये सवाल, कलेक्टर से शिकायत

बालाघाट. बालाघाट जिले में एक नहीं बल्कि दर्जनों कम्प्युटर दुकानें है, जहां एक से बढ़कर एक कम्प्युटर और सामग्री मिलती है लेकिन शिक्षा विभाग के रमसा में केवल एक ही व्यक्ति अनुराग डहरवाल से ही कम्प्युटर एवं सामग्री क्रय करने का दबाव बनाया जा रहा है, जो सरासर गलत और जांच का विषय है. यह कहना है कम्प्युटर एशोसिएशन का. जिन्होंने डीईओ रमसा पर पद के दुरूपयोग और एक ही व्यक्ति को लाभांवित करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से इसकी जांच किये जाने की मांग की है.

कम्प्युटर एशोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि हम सभी कम्प्युटर संचालक कई सालों से स्कूल और शासकीय संस्थानो में कम्प्युटर की सर्विसेस दी जा रही है. बावजूद इसके, विभाग द्वारा जिसका ना तो कोई कम्प्युटर प्रतिष्ठान है और ना ही किसी प्रकार की कम्प्युटर सर्विस प्रदाय की जाती है, जिसके बाद भी उसे ही कई सालों से ना केवल कम्प्युटर खरीदी बल्कि सामग्री क्रय भी करवाई जा रही है. जिससे साफ है कि यह सब सेटिंग से कमीशन के चक्कर में हो रहा है. जो एक गंभीर भ्रष्टाचार का विषय है. जिस पर रोक लगाई जायें और भविष्य में निष्पक्ष रूप से टेंडर के माध्यम से नियमानुसार प्रक्रिया का पालन किया जायें.  


Web Title : AFTER ALL, HOW IS THE EDUCATION DEPARTMENT BUYING FROM THE SAME PERSON?