मंत्री मंडल में गौरीशंकर बिसेन की कमी,सर्व समाज के लिए क्षति-डॉ.शरणागत

बालाघाट. पंवार क्षत्रिय महासभा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. एम. शरणागत मंत्रीमंडल में पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन को शामिल नहीं किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रेस को जारी बयान में डॉ. बी. एम. शरणागत ने कहा कि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक और बालाघाट जिले के लाड़ले नेता गौरीशंकर बिसेन को मंत्री पद नहीं दिये जाने से सम्पूर्ण पंवार क्षत्रिय समाज एवं प्रदेश काफी आहत महसूस कर रहा है.  

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, बालाघाट जिले के ही नहीं अपितु सिवनी, छिन्दवाड़ा, बैतुल मण्डला, जबलपुर एवं विदर्भ (महाराष्ट्र) सहित छत्तीसगढ़ के लिए सर्वमान्य लोकप्रिय नेता है, जिनकी कार्यशैली से समाज, संगठन एवं नेतृत्व अवगत है. जिन्होंने हमेशा दलगत भावनाओं से उपर उठकर समाज एवं पार्टी के लिए सराहनीय योगदान प्रदान किया है. वे एक मृदुभाषी, सह्रद्रय, दयालु एवं सबकी भावनाओं का सम्मान करने वाले सर्वमान्य नेता है. श्री बिसेन को शिवराज मंत्री मण्डल में शामिल न किये जाने से सम्पूर्ण पंवार, भोयर पंवार क्षत्रिय समाज मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ आहत है, एवं उनकी कमी को महसूस कर रहा है. वे पंवार समाज ही नहीं अपितु सभी समाज के चहेते नेता है, उनके सामने कोई भी अपनी बात एवं समस्या बड़े ही सहजता के साथ रख देता है.  

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन जब वह मंत्री रहे, उन्होंने कभी मंत्री पद का रूदबा महसूस ही नहीं होने दिया, लोग अपनी समस्या लेकर बिना झिझक उनके घर के अंदर तक चले जाते है, ऐसे सरल, सहज नेता को मंत्री मण्डल से दरकिनार करना सर्वसमाज एवं पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ‘‘कोरोना महामारी’’ के चलते अपने कर्तव्यों एवं परोपकारी भावनाओं का परिचय देते हुए व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर लोगो का हाल चाल जाना और यथासंभव सहायता प्रदान की. ऐसे कई जीवन्त उदाहरण है, जिससे हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं. ऐसे कद्दावर महाकौशल के लोकप्रिय सर्वमान्य नेता को मंत्री मण्डल में शामिल न कर दरकिनार करना कथापि न्यायोचित नहीं है.  

डॉ. श्री शरणागत ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन की कार्यशैली पर नजर डाली जाये तो शीर्ष संगठन भी इस बात को नकार नहीं सकता, गौरीशंकर बिसेन की एक अलग ही विशेषता है, जिसे भाजपा संगठन भी भलीभांति परिचित है. शीर्ष संगठन ने जब भी कोई जिम्मेदारी सौंपी उसमें हमेशा खरा उतरने वाले नेता है, जिन्होने कई कार्यकर्ताओं को नेता बना दिया. राष्ट्रीय पंवार क्षत्रिय महासभा एवं समस्त पंवार समाज, भाजपा संगठन एवं प्रदेश एवं केन्द्र नेतृत्व से मांग करता है, कि ऐसे विकास के दरियादिल इंसान, सबको साथ लेकर चलने वाले एवं सभी समाजहित की भावना रखने वाले हमारे लाड़ले नेता गौरीशंकर बिसेन को सह-सम्मान स्थान देते हुए पुनः विचार करें.


Web Title : LACK OF GAURISHANKAR BISEN IN THE BOARD OF MINISTERS, DAMAGE TO ALL SOCIETY DR. SHARAN