मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शराब दुकानों को किया गया सील

बालाघाट. कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और सावधानी को लेकर लॉक डाउन के दौरान अन्य दुकानों का बंद रखे जाने और शराब दुकान को खोले जाने के आदेश के बाद लोगों में इसको लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही थी. लोगांे का कहना था कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सावधानी को लेकर लोगों से घरो में रहने की अपील की जा रही है और अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये जा रहे है वहीं शराब दुकानों को खोला जा रहा है. शासन, प्रशासन के इस दोहरे रवैये को लेकर लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर करने लगे थे. चूंकि शराब दुकान खुलने के निर्धारित अवधि में सुराप्रेमियों की यहां भीड़ लग जा रही थी. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सावधानी को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का कहीं कोई अर्थ नहीं रह गया था. शराब दुकानों को खोले जाने के शासन, प्रशासन के निर्णय पर उठ रहे सवालों के बाद गत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्यिक कर (आबकारी) अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरे‍ प्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जायें. उन्होंने कहा है कि कोई भी शराब दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये. जिसके बाद आबकारी विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मुख्यालय सहित जिले की सभी शराब दुकानों को सील करने की कार्यवाही की. सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया कि शासन के निर्र्देश के तहत सभी देशी और विदेशी शराब दुकान को सील करने की कार्यवाही की जा रही है, शासन के आगामी आदेश के बाद ही दुकानों को खोले जाने का निर्णय लिया जायेगा.


Web Title : LIQUOR SHOPS SEALED AFTER CHIEF MINISTERS ORDER