बुलेरो वाहन से हो रही थी शराब की तस्करी, अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ तीन गिरफ्तार

लांजी. नए शराब ठेके के बाद आसमान छूते शराब के दामो के बाद अवैध शराब बिक्री और बढ़ गई है. सूत्र बताते है कि गांव-गांव में अवैध शराब का विक्रय हो रहा है. ऐसे ही अवैध शराब का परिवहन करते हुए लांजी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शनिवार को अनुविभाग में पुलिस सुरक्षा का जायजा लेने एसडीओपी सतेंद्र घनघोरिया निकले थे. इस दौरान ग्राम टेडवा पुल के पास मेन रोड पर एक सफेद रंग का बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 50 जेड बी 6707 संदिग्ध हालत में तेज गति से ग्राम भानेगांव की ओर जाते हुए उन्होंने देखा. जो पुलिस वाहन को देखकर अपनी गाडी को वापस लांजी की ओर लापरवाहीपूर्वक मोड़ते हुए पास आए एसडीओपी के वाहन के दाहिनी ओर के पायदान में टक्कर मारकर भागने लगा. जिसका पीछा करने पर बुलेरो वाहन के चालक ने टेडवा देशी अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने खड़ा कर दिया और तीन लोग वाहन से उतरकर शराब की दुकान के पीछे के कमरे में छिप गए और अंदर से शटर बंद कर लिया. जिन्हें पुलिस ने बाहर आने कहा लेकिन उनके बाहर नहीं निकलने पर थाना लांजी से पुलिस बल का बुलाया गया. जिसके बाद लांजी थाना से पहुंचे सउनि देवराज सिंह धुर्वे, प्रआर पवन मर्सकोले, आर विजय सिसोदिया, चेतन सोनी, नरेन्द्र सोनवे, चालक आर. सुरेन्द चंदेल ने शटर खुलवाकर बाहर निकाला गया.  

जिन्होंने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह टेडवा दुकान से गांव-गांव बेचने जा रहे थे. जिसमें पुलिस ने टेडवा शराब दुकान के मैनेजर सुनील सिंह, वाहन चालक प्रखर सिल्लारे और केशियर संतोष सिंह से गांव-गांव में अवैध रूप से शराब को बेचने बुलेरो वाहन से ले जाने के मामले मंे वाहन से 06 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं जो लगभग 67. 02 लीटर है. इसके साथ ही पुलिस ने बुलेरो वाहन को भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीनो ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है.

Web Title : LIQUOR SMUGGLING WAS TAKING PLACE IN BULLERO VEHICLE, THREE ARRESTED WITH ENGLISH LIQUOR CARTONS