विधायक प्रदीप जयसवाल कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित

वारासिवनी. वारासिवनी खैरलांजी विधायक एवं मप्र खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को उनके कोरोना काल में किये गये कार्यो के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन इंडिया द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया हैं. सोमवार को भोपाल से वारासिवनी पहुंचे फाउंडेशन के नेशनल चीफ हरिओम अग्रवाल, प्रदेश सलाहकार तपेश असाटी, महेंद्र अमुले, जिला निर्देशक राकेश जैन, नरेंद्र वाधवानी, अनिल अग्रवाल, आशीष भोंडेकर, विपिन अग्रवाल द्वारा प्रदीप जायसवाल के निवास पहुँचकर उनका सम्मान किया गया.

कोरोना काल में कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से की थी मदद 

विदित हो कि विधायक जायसवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोंगो की समर्पण भाव से सेवा की. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के लोंगो के सहायता पहुंचाने के लिए अपनी टीम के साथ कोरोना रिलीफ फंड का गठन किया गया था. जिससे उस फंड के माध्यम से जरूरतमंदो को सहायता पहुंचाई गई थी. साथ ही कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से दूसरे प्रदेशों से सैकड़ो किमी पैदल चलकर वारासिवनी पहुंचे सैकड़ो मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही उन्हें उनके गांवो तक वाहनों के माध्यम से पहुँचाने का कार्य किया था. यही नहीं वर्तमान में भी कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से लगातार लोंगो को सहायता पहुंचाई जा रही हैं.


Web Title : MLA PRADEEP JAISWAL HONOURED WITH CORONA WARRIOR AWARD