सांसद बिसेन ने बाढ़ पीड़ित गांव का लिया जायजा, समुचित राहत के दिए निर्देश

खैरलांजी. लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने बाढ़ प्रभावित मोवाड़, कुम्हली, टेमनी, खैरी, आरम्भा, सिवनघाट, सतोना, भोरगढ़, घोटी और लावनी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान सांसद बिसेन ने क्षतिग्रस्त मकानों और खेतों का जायजा लिया. ग्रामीण जनों और किसानों से भेंट करते हुए उनकी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना. उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को नुकसानी मुआयना करते हुए उचित मुआवजे की कार्यवाही जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समय रहते प्रभावितों को समुचित राहत मिल जायें.  

सांसद मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बताया कि सांसद बिसेन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त हुए मकान के रहवासियों नया आवास स्वीकृत करवाने सहित बाढ़ प्रभावितों की अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया.  

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप सिंह, तहसीलदार उमराज सिंह वारले, थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंदुरकर, नरेन्द्र शुक्ला भाजपा मण्डल अध्यक्ष खैरलांजी, ज्ञानेश राहंगडाले मण्डल अध्यक्ष कटोरी, ललित ठाकुर जनपद सदस्य, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज टेम्भरे, विश्वेश्वर सोनवाने, ओमिता शेन्डे, युवराज बघेले, नकुल लिल्हारे, सालिकराम धुवारे, उर्मिला सावरकर, फिरोज ठाकरे, राजू सेलोकर, अभिमन्यु सेलोकर, रमेश जैतवार, जीतलाल बसेने, अवलेश पारधी, भरत धवरे, विजय मात्रे, मान सिंह बहेटवार, शिवप्रसाद शर्मा समेत ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.


Web Title : MP BISEN TAKES STOCK OF FLOOD AFFECTED VILLAGE, DIRECTS PROPER RELIEF