मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता: बालाघाट ने बड़वानी को 3-0 से किया पराजित

बालाघाट. जिले में 10 दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में 04 जनवरी पुलिस ब्वायज बालाघाट बनाम बड़वानी एफसी बड़वानी के बीच मैच खेला गया. प्रतियोगिता में मैच का शुभारंभ अतिथि नपा राजस्व प्रभारी भुवनलाल लिल्हारे, अधि. संदीप नेमा, पेट्रोल पंप संचालक द्रोण डोंगरे, महावीर शर्मा, मुकेश खैरवार, सुभाष गुप्ता, गणेश अग्रवाल, आकाश वैश्य एवं राजनीश वर्मा, जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव, दिलीप राजपूत सहित खिलाड़ी और खेलप्रेमियों की मौजूदगी में किया गया.  

दोपहर 02 बजे से मुलना मैदान में पुलिस ब्वायज बालाघाट बनाम एफसी बड़वानी खेले गए मैच में पुलिस ब्वायज बालाघाट ने शुरूआत से ही बढ़त कायम रखी और खेल समाप्ति तक बालघाट ने तीन गोल कर दिए, जिसके जवाब में एफसी बड़वानी कोई गोल नहीं कर सकी. इस तरह पुलिस ब्वायज बालाघाट ने एफसी बड़वानी को 3-0 से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज करके पाईंट टेबल में तीन अंक हासिल किए. इस मैच में मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थ रिंकु मेश्राम को दिया गया. 05 जनवरी डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट बनाम बुराहनपुर एफसी बुराहनपुर के बीच खेला जाएगा. जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि लीग मैच में सभी शामिल टीमों को एकदूसरे से 10-10 मैच खेलने है. जिसमें पाईंट टेबल के आधार पर सुपर-04 का फैसला किया जाएगा.   

गौरतलब हो कि जिले में मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश की 06 टीमंे हिस्सा ले रही है, जिनके बीच लीग के 30 और सुपर-04 के 06 मैच खेले जाएंगे. जिसमें बालाघाट की पुलिस ब्यावज एवं डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी के अलावा बुरहानपुर की ब्रम्हपुर एफसी, भोपाल की लेक सिटी एवं मदन महाराज भोपाल और बड़वानी की बड़वानी एफसी टीम मैच खेल रही है.


Web Title : MADHYA PRADESH FOOTBALL LEAGUE CHAMPIONSHIP: BALAGHAT BEAT BARWANI 3 0