महात्मा फुले स्वसहायता समूह का स्नेह सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में जुटे स्वजातीय

बालाघाट. जिला मरारमाली समाज के तत्वावधान में महात्मा फुले स्वसहायता समूह का वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को स्थानीय माता सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास बूढी में आयोजित किया गया. जिले के सभी 10 विकासखंडों से मरारमाली समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस सम्मेलन में उपस्थित थे. वही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया. जिसमें दर्जनों युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, प्रमुख अतिथि पूर्व विधायक सुश्री हिना कावरे,  रमेश नागेश्वर पूर्व अध्यक्ष, भागवत प्रसाद भवरे जिलाध्यक्ष मंडला, संतोष पंजरिया जिलाध्यक्ष सिवनी, एल. सी. लांजेवार जिला फूलमारी समाज,  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मरार माली समाज के अध्यक्ष रमेश पंचे ने की.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सावित्री बाई फुले एवं राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि सामाजिक जागृति और सामाजिक विकास के लिये एकजुटता आवश्यक है. मरार समाज के प्रबुद्ध लोगो ने स्व-सहायता समूहों का गठन कर कई परिवारों को आपस में जोडे़ रखा है. यह गर्व का विषय है कि हमारे समाज के लोगो द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक स्व-सहायता समूहो का गठन किया गया है. उन्होने कहा कि विवाह योग्य युवक-युवतियों द्वारा अपना अपना परिचय दिया गया है. जिसमें यह ज्ञात होता है कि समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियां कहा-कहां है. समाज के लोगो को इसमें नई जानकारी मिलती है. श्री कावरे ने माता सावित्री बाई फुले को नमन करते हुए कहा कि समाज में महिला शिक्षा की शुरूआत इन्होने ही की थी. आज अगर हम और हमारे परिवार के लोग शिक्षित हुए है तो  इन्ही के कारण हो पाए है. समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि सामाजिक मेल मिलाप बढ़ता रहे. श्री कावरे के अतिरिक्त अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम में नगर में संचालित स्व-सहायता समूहों के पदाधिकारियों का परिचय भी कराया गया. इस दौरान जिला मरारमाली समाज के पदाधिकारियों, स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों व सदस्यों, दस विकासखंडो के पदाधिकारी, सदस्य एवं सामाजिक लोग उपस्थित थे.  


Web Title : MAHATMA PHULE SELF HELP GROUPS SNEH SAMMELAN AND YOUTH INTRODUCTORY CONFERENCE