मंडई मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनों के साथ मिलकर खुशियां मनाने का जरिया-जायसवाल, तुमाडी मंडई में आयोजित देवी जागरण में पहुंचे खनिज निगम अध्यक्ष

वारासिवनी. जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत तुमाड़ी में मंडई के अवसर पर जबलपुर के प्रसिद्ध माँ आदि शक्ति देवी जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल ने शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल ने सर्वप्रथम माता अन्नपूर्णा मंदिर पहंुचकर माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया. यहां उन्होंने मंडई में दुकानदारों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी एवं शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने का संदेश दिया. इस दौरान संतोष आडे़, अनीस मिश्रा, मोनू लिमजे, संतोष मदनकर, रमेश वरकड़े, माता अन्नपूर्णा मंदिर के सदस्य सहित ग्रामीणजन मौजूद थे.

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत तुमाड़ी में मंडई का आयोजन किया गया. हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मंडई मंे वह रौनक नही दिखी. जिसके लिए तुमाड़ी की मंडई एवं कार्यक्रम जाना जाता है. बावजूद इसके लोगों के उत्साह मे कोई कमी नही देखी गई. कार्यक्रम में षामिल होने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल का ग्रामीण युवाओं ने जोष एवं उत्साह के साथ स्वागत किया. ग्रामीणों द्वारा माता मंदिर के जीर्णोद्धार एवं एक सभा मंच की मांग की गई. जिसके विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीणों की दोनो मांगों को जल्द करवाने का आश्वासन दिया. मंडई के अवसर पर जबलपुर संभाग के जाने माना मॉ. आदि षक्ति देवी जागरण का श्री जायसवाल ने देर रात्री तक ग्रामीणों के बीच बैठकर आनंद लिया. इस दौरान श्री जायसवाल ने कलाकारों को उनके उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत भी किया.

इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग अवश्य करे. क्योंकि जब तक कोरोना की वैक्सीन नही आ जाती, तब तक कोरोना की गाईडलाईन का पालन करे.   श्री जायसवाल ने कहा कि मंडई मेले से हमें एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है. साथ ही खेत खलिहानों में कार्य करने के बाद जो शारीरिक एवं मानसिक थकान होती है ऐसे आयोजनों से वह दूर हो जाती है.   

Web Title : MANDAI MELA AND CULTURAL PROGRAMME TO CELEBRATE HAPPINESS WITH YOUR OWN JAISWAL, THE MINERAL CORPORATION PRESIDENT AT DEVI JAGRAN HELD AT TUMADI MANDAI