मंसुरी वेलफेयर सोसायटी ने मनाया पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और समाजसेवी राजेश पाठक का जन्मदिन

बालाघाट. 1 जनवरी को मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर के महाराष्ट्र मंडल परिसर में प्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन और समाजसेवी राजेश पाठक का जन्मदिन मनाते हुए मंत्री बिसेन और समाजसेवी पाठक की मौजूदगी में जन्मदिन का केक काटा गया.  

इस दौरान मंसुरी वेलफेयर सोसायटी नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी अब्दुल खालिक कुरैशी, सचिव हमीद दीवान, उपाध्यक्ष द्वय डॉ. नबी कुरैशी, शकील मंसुरी, कोषाध्यक्ष अब्दुल कलाम कुरैशी, सहसचिव द्वय मुबारक मंसुरी एवं कययुम कुरैशी सहित सामाजिक बंधुओं में कारी कलीमुल्लाह साहब, युसुफ जई साहब, युनुस मास्टर साहब, इकबाल मंसुरी, साबिर मंसुरी, साबिर बाबु, महबुब भाई, रज्जाक भाई, कलाम भाई, समीर मंसुरी, राजिक मंसुरी, रियाज कुरैशी, इरफान मंसुरी, अहमद भाई, रियाज मंसुरी, रियाज अहमद और अन्य लोग भी उपस्थित थे.

इस दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और समाजसेवी राजेश पाठक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मंसुरी वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष शकील मंसुरी ने कहा कि सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है. जिले को प्रदेश और देश में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने एक नया आयाम दिया है. जिनसे जिले का आमजन मानस सरल तरीके से न केवल आज बल्कि जब वह मंत्री रहे तब भी उनकी सहज उपलब्ध होने के व्यक्तित्व के कारण वह जिले के आम जनमानस के दिलो-दिमाग में है. जिन्होंने सरकार में रहते हुए न केवल किसानों की चिंता की अपितु आम जन और जिले के विकास में भी अपनी अमूल्य योगदान दिया. अपने मंत्रीत्व कार्यकाल में उन्होंने जिले ग्रामों को सड़को से जोड़कर विकास में नया अध्याय लिखा. जो कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

इस अवसर पर मंसुरी वेलफेयर सोसायटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को संस्था के संस्थापक हाजी शेख सुभान मंसुरी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान उपस्थित सामाजिक लोगों द्वारा नवगठित कमेटी का स्वागत किया गया.  

Web Title : MANSURI WELFARE SOCIETY CELEBRATES BIRTHDAY OF FORMER MINISTER GAURISHANKAR BISEN AND PHILANTHROPIST RAJESH PATHAK