मेरा गांव-मेरा तीर्थ: बैहर के महिला एवं पुरूष सफाई कर्मियों को ड्रेस का वितरण

बालाघाट. मिशन क्लिन बैहर के भाव से मेरा गांव-मेरा तीर्थ अभियान के तहत अभियान प्रमुख रामेश्वर धरमलाल कटरे द्वारा बैहर नगर को स्वच्छ नगर बनाये रखने वाले सभी सफाईकर्मी लगभग 30 साथियों को प्रोत्साहन स्वरूप उनके सम्मान में ड्रेस भेंट किया गया. इस दौरान भाजपा महामंत्री गुड्डा मरकाम, समाजसेवी सचिन साहु, मनीष तिवारी, नपा उपाध्यक्ष सुनील धारवे, अजीज खान, हमिदा बेगम, पूनम निरंजन शर्मा, पम्मी साहु, बैहर नगर परिषद सीएमओ सहित अन्य उपस्थित थे.  

इससे पूर्व भी खुशियां बटोरने से नही बांटने से मिलती है जैसे भाव के साथ युवा रामेश्वर धरमलाल कटरे ने मेरा गाँव-मेरातीर्थ अभियान की कड़ी में बैहर एवं रुपरसवाड़ा के आसपास के ग्रामों के 100 से ज्यादा ऑटो चालक साथियों से संगठनात्मक महत्व पर चर्चा कर संघठन निर्माण का आग्रह किया. यही नहीं बल्कि ऑटो मालिक एवं चालक साथियों को संगठन निर्माण की दिशा में सहयोग के प्रथम कदम के रूप में संगठन की एकरूपता के लिए सभी साथियों को ड्रेस कोड के लिए सफारी कपड़ा भेंट किया. साथ ही मित्र मनीष तिवारी, प्रदीप साहू ने ऑटो संघठन के सहयोग के लिए क्रमशः 11000-11000 रुपये का सहयोग किया था. जिसमें थाना प्रभारी पंकज मुद्गल, संतोष ठाकुर, सागर अजीत, सौरभ कावड़े, बादल द्विवेदी, भानु सहाड़ा एवं ऑटो संगठन के सैकड़ो साथी उपस्थित थे.  


Web Title : MERA GAON MERA TIRTH: DISTRIBUTION OF UNIFORMS TO WOMEN AND MEN SANITATION WORKERS OF BAIHAR