जनता का विश्वास हमेशा जिंदा रहेगा, कभी सम्मान कम नहीं होने देगी-अनुभा, रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स का आनंदम उत्सव का आज होगा समापन

बालाघाट. 26 दिसंबर से प्रारंभ रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स का आनंदम उत्सव मेला जनता की डिमांड को देखते हुए एक दिन और बढ़ा दिया गया है, अब इस मेले का समापन 5 जनवरी को होगा.  04 दिसंबर को आनंदम उत्सव कार्यक्रम में पहुंची बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि यह मेरे लिए गौराविंत करने का विषय है कि बालाघाट नगर और जिले की जनता ने उन्हें पहली नगरपालिका अध्यक्ष और पहली बालाघाट विधानसभा की महिला विधायक बनने का अवसर प्रदान किया. पार्षद से राजनीति की शुरूआत करते हुए यदि आज वे यहां पहुंची है तो इसके पीछे जनता का आशीर्वाद है. जो जनता ने विश्वास और भरोसा दिखाया है, उस विश्वास को वह हमेशा जिंदा रखेगी और उनका सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगी. जरूरत पड़ी तो जनता की आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाई जाएगी और बालाघाट विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाई जाएगी. वहीं मेले में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर सहित विधायक विवेक पटेल, पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, समाजसेवी राजेश पाठक, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज भी अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.  

गौरतलब हो कि 26 दिसंबर से प्रारंभ रोअरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के आनंदम उत्सव का समापन 04 जनवरी को होना था लेकिन जनता की डिमांड पर इसे एक दिन और बढ़ाया गया है. आनंदम उत्सव के एक ही परिसर में उत्पादों की श्रृंखला और मनोरंजन का मेला प्रेमी जमकर आनंद उठा रहे है.  रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स के आनंदम उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली और ओपन कैटैगिरी में भी प्रतिभाओं सम्मानित और पुरस्कृत भी किया गया.  रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स के अध्यक्ष रोटे. देवेन्द्रसिंह चंदेल, सचिव रोटे. विशाल मंगलानी ने बताया कि आनंदम उत्सव मेले का समापन 04 जनवरी को होना था लेकिन जनता की डिमांड पर इसे एक दिन और बढ़ाया गया है, यह मेला आज 5 जनवरी को भी रहेगा. 10 दिवसीय मेले के शुभारंभ से लेकर लगातार जनता का मेले को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, रोजाना ही हजारों की संख्या में मेला प्रेमी, जिले के आनंदम उत्सव मंे शामिल होकर मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही बेहतर क्वालिटी के फुड स्टॉल, विभिन्न उत्पादो के स्टॉल और मनोरंजन के झूलें लोगों का आनंद ले रहे हैं. मेला में नागपुर, राजस्थान, बालाघाट सहित अन्य स्थानों व्यापारिक स्टॉल, राजस्थानी, कोल्हापुरी, महाराष्ट्रीयन और बालाघाट का फुड को लोगों ने खासा पसंद किया.  


Web Title : PEOPLES FAITH WILL ALWAYS BE ALIVE, WILL NEVER LET RESPECT BE REDUCED: ANUBHA, ROTARY CLUB OF TIGERS ANANDAM FESTIVAL TO CONCLUDE TODAY