6 आरोपियों से 320 लीटर अंग्रेजी, देशी और कच्ची शराब जब्‍त

बालाघाट. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का व्यापार करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभिसयान के तहत थाना प्रभारी ग्रामीण रामसिंह पटेल, थाना प्रभारी तिरोडी गेहलोत सेमलिया, थाना प्रभारी रूपझर नितिन पटले, थाना प्रभारी लालबर्रा हेमंत नायक तथा थाना प्रभारी बिरसा रेवलसिंह बरडे की गठित टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर अलग अलग प्रकरणो में 320 लीटर अंग्रेजी, देशी और कच्ची शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीबन 84,770 रूपये है. जिसमें पुलिस ने 06 आरोपियों ग्रामीण थाना में रट्टा निवासी निखिल उर्फ कारण पिता नंदूसिंह पंद्रे, तिरोड़ी थाना में अम्बेझरी निवासी कैलाश पिता विजय गौपाल, रूपझर थाना में लौंगुर निवासी अनूप पिता धुरनसिंह धुर्वे, बिरसा थाना में तिलईटोला निवासी संतुलाल पिता स्व. अर्जुन सहारे एवं सिमेन्द्र पिता बलदेव तिल्लासी और लालबर्रा थाना में बकोड़ा निवाीस दिनेश पिता गोपालसिंह राकडे के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया. न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध किया गया है.


Web Title : 320 LITRES OF ENGLISH, COUNTRY AND RAW LIQUOR SEIZED FROM 6 ACCUSED