थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

बालाघाट. जिले के लामता थाना  अंतर्गत ग्राम टाकाबर्रा में गेंहू की मसाई करने वाले थ्रेसर की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई.  बताया जाता है कि गांव में गंेहू की मसाई के लिए थ्रेसर मंगाया गया था. जहां थ्रेसर मशीन में 45 वर्षीय देवकीबाई रनगिरे, गंेहू की मिसाई करवा रही थी, इसी दौरान उसके मुंह मंे बंधा दुपट्टा, थ्रेसर मशीन के साफ्ट में फंस गया, जिससे वह थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गई और उसका पूरा शरीर टुकड़ो में बंट गया. घटना की भयावहता को देखते हुए सरपंच और ग्रामीणो की सहमति से लामता पुलिस ने गांव में ही महिला का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. लामता पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

टाकाबर्रा पंचायत सरपंच उमेश धामड़े ने बताया कि गेंहू मिसाई के लिए गांव में थ्रेसर मशीन मंगाई गई थी. जिसमें मिसाई के दौरान महिला का कपड़ा मशीन के साफ्ट की चपेट में आने से कपड़े सहित साफ्ट ने उसे अपनी चपेट मंे लिया. जिससे महिला की मौत हो गई. चूंकि शव इतने टुकड़ो में बंट गया था कि उसे पीएम कराने लामता अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था. जिसके चलते ग्रामीणों की सहमति से गांव में ही महिला का पीएम कराया गया.  लामता थाना प्रभारी श्री डामोर ने बताया कि महिला का शव, क्षतिग्रस्त होने पर यहां सरपंच और ग्रामीणों की सहमति से ही चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : WOMAN DIES AFTER BEING HIT BY THRESHER MACHINE