दलित छात्र नेता विजय भौतेकर को मिली एनएसयूआई अध्यक्ष की कमान, कांग्रेस ने छात्रविंग में समाज को दिया प्रतिनिधित्व, छात्रों की समस्या का निराकरण ही मेरी प्राथमिकता-भौतेकर

बालाघाट. आगामी समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर आदिवासी समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी विधायक संजय उईके को सौंपी है, वहीं कांग्रेस ने, छात्रविंग एनएसयूआई की जिम्मेदारी, दलित समाज के युवा विजय भौतेकर को सौंपी है.  प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ एवं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की अनुमति और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय उईके एवं विधायक सुश्री हिना कावरे की अनुशंसा पर विगत 10 सालो से छात्रहित में काम कर रहे युवा विजय भौतेककर को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 19 मई को नवनियुक्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय भौतेकर की स्वागत रैली शहर में निकाली गई. नगर के गुलमोहर हॉटल से प्रारंभ होकर यह स्वागत रैली, नगर के हनुमान चौक, नया सराफा, सुभाष चौक, महावीर चौक, काली पुतली चौक होते हुए जिले के अग्रणी महाविद्यालय पी. जी. कॉलेज पहुंची, जहां युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की आदमकद प्रतिमा पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय भौतेकर ने माल्यार्पण किया. जिसके बाद रैली महाविद्यालय से अंबेडकर चौक पहुंची, जहां संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेस युवा नेता अनुराग चतुरमोहता, सेवादल जिलाध्यक्ष जीतु बर्वे, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयकृष्ण ढिंगरू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय भौतेकर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के साथी छात्र और युवा मौजूद थे.  

युवा नेता अनुराग चतुरमोहता ने कहा कि भारत की आधी आबादी 40 वर्ष से कम युवाओं की है. हर किसी कार्य में युवाओं की जिम्मेदारी और भागीदारी आज महत्वपूर्ण है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी द्वारा जो जिम्मेदारी विजय भौतेकर को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बनाकर सौंपी है, हमंे पूरा विश्वास है कि उसमें विजय भौतेकर, छात्रहित में गूंगी, बहरी हो चुकी प्रदेश की सरकार केा जगाकर उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. चूंकि आगामी समय में विधानसभा के चुनाव भी होने है, जिसमें एनएसयूआई की महती भूमिका होगी. निश्चित ही दलित वर्ग को कांग्रेस के छात्रविंग में प्रतिनिधित्व मिलने से इसका फायदा संगठन और कांग्रेस को होगा.

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जीतु बर्वे ने उम्मीद जताई कि छात्र संगठन एनएसयूआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय भौतेकर छात्रशक्ति के बल पर छात्रहित के मुद्दों को उठाकर उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे.

नवनियुक्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय भौतेकर ने कहा कि कांग्रेस ने एक दलित छात्र को एनएसयूआई संगठन का दायित्व देकर दलित समाज को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है. वह विगत 10 वर्षो से छात्रहित में काम कर रहे है अब इस नई जवाबदारी के साथ विश्वविद्यालय से जिले के छात्र, छात्राओं को हो रही परीक्षा परिणाम की समस्या, उनकी छात्रवृत्ति सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर उनकी प्राथमिकता होगी.  

इस दौरान अभय बिसेन, सोनु रनगिरे, रिषभ सहारे, रवि नगपुरे, रोहन नगपुरे, कपिल डोंगरे, आकाश कावरे, फरहान खान, अंकित पटले, मितेश मेश्राम, शुभम सिरसाम, अंकित पटले, अजय बारिया, वंश, सरिता उपवंशी, आकाश कावरे, महेश लिल्हारे, लक्की सोनवाने,  सेम हुसैन, कृपाल लिल्हारे, दुर्गेश तिवड़े, विजय कुसरे, भूरु ठाकुर, सुमित उरकुड़े, रितेश पांचे, आशीष आहके, राजा माहुले, अनिल दमाहे, रवि मंडावी, जाबिर खान, मयंक लिल्हारे, ओम पंचेश्वर, जुगनु बरिया, शंकर बाघ, पंकज बौद्ध, निखिल बल्ले, संजय पांचे, शुभम लिल्हारे, अजय, कुलदीप  सहित अन्य युवा साथी मौजूद थे.


Web Title : DALIT STUDENT LEADER VIJAY BHAUTEKAR TAKES OVER AS NSUI PRESIDENT, CONGRESS GIVES REPRESENTATION TO SOCIETY IN STUDENT WING, RESOLVING STUDENTS PROBLEMS IS MY PRIORITY: BHAUTEKAR