मंत्री कावरे ने बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

बालाघाट. राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 14 अप्रैल को विश्ववंदनीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वी जन्म जयंती के अवसर पर आंबेडकर चौक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. मंत्री कावरे ने कहा कि डॉ. आम्बेडकर के व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था. उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है. वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे. वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.


Web Title : MINISTER KAVRE PAYS FLORAL TRIBUTES ON BABASAHEB DR AMBEDKARS BIRTH ANNIVERSARY