निवेशकों का पैसा लूटकर फरार कंपनियों से दिलाई जाए राशि

बालाघाट. जिले में जमा राशि पर अधिकतम भुगतान की योजना चलाकर जिले के 55 हजार अभिकर्ताओं के माध्यम से जिले के साढ़े तीन लाख निवेशकों के करोड़ रुपए लेकर फरार होनी वाली कंपनियों के कर्ताधर्ता के खिलाफ कार्यवाही करके उनकी चाल=अचल संपत्ति को सीज कर फायदे की आस में अपनी गाढ़ी कमाई जमा करने वाले निवेशकों को उनकी जमा राशि दिलवाए जाने की मांग प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर की गई.
   09 अगस्त को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अनियमित जमा योजना पाबंदी अधिनियम के तहत जल्द से जल्द निवेशकों का करोड़ों रुपए का वापस दियाये जाने की मांग की. परिवार की ओर से प्रेम मांद्रे ने बताया कि अभिकर्ताओं के विश्वास पर कंपनी में अपना पैसा लगाया ताकि बाद ब्याज सहित उन्हे मिल जाए. लेकिन इससे पहले हो कंपनी फरार हो गई. जिससे जिले के लाखो निवेशकों का करोड़ों रुपए फंसा है. हमारी प्रशासन से मांग है कि इन मामलों के लिए सक्षम अधिकारी को तैनात कर फास्ट ट्रैक तरीके से इसका निराकरण किया जाए, ताकि निवेशकों को उनकी जमा राशि मिल सके.

Web Title : MONEY SHOULD BE LOOTED FROM THE COMPANIES THAT ARE ABSCONDING BY LOOTING INVESTORS MONEY.