नपा के डोर-टू-डोर सर्वे में नहीं मिला लार्वा!,डेंगु को लेकर नागरिकों से जागरूक रहने की अपील

बालाघाट. प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में डेंगु बीमारी के पैर पसारने के बाद गत 15 सितंबर से डेंगु पर प्रहार अभियान प्रारंभ किया था. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, नगरपालिका और महिला एवं बाल विकास विभाग को शामिल किया गया था. जिसमें सबकी जिम्मेदारी थी कि वह डेंगु के प्रति लोगों मंे जागरूकता फैलाये, ताकि लोग डेंगु बीमारी से काटने वाले एडिज मच्छर के लार्वा पैदा न हो और बीमारी को जल्द रोकथाम हो सके. जिसके चलते गत 15 सितंबर को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने डेंगु से प्रहार अभियान के तहत नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया था कि नगरीय क्षेत्र के डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान के साथ ही लार्वा का सर्वे किया जायें और उसे दवाओं से नष्ट किया जायें. जिसके परिपालन में नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया के नेतृत्व में 33 वार्डो में 33 टीमों द्वारा डेंगु से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान डोर-टू-डोर चलाया गया. इस दौरान नगरपालिका की टीम द्वारा बारिश के जलभराव को एकत्रित नहीं होने की जानकारी दी गई, साथ ही घरों के ऐसे स्थान और सामान, जहां पानी एकत्रित होता है, वहां का निरीक्षण किया गया. एक जानकारी के अनुसार नगरपालिका टीम का डेंगु से प्रहार अभियान के तहत शत प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है और नपा सीएमओ के अनुसार पूरे सर्वे में कहीं भी डेंगु का लार्वा नहीं मिला है. जबकि डेंगु से प्रहार अभियान के तहत ही ग्रामीण क्षेत्रो में विभाग के साथ जुड़कर कार्य डेंगु से बचाव को लेकर कार्य कर रही टीम को डेंगु के सैकड़ो लार्वा मिला और उन्हंे नष्ट किया गया. जिससे नपा सर्वे को लेकर सवाल खड़ हो रहे है.  

इस मामले में नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि डेंगु पर प्रहार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, नगरपालिका और महिला एवं बाल विकास विभाग को डेंगु से बचाव को लेकर जागरूकता पैदा करने के बारे मंे लोगों को बताना था. जिसके तहत कलेक्टर साहब के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र के 33 वार्डो मंे गठित 33 टीमों ने डोर-टू-डोर सर्वे किया. जहां डेंगु मच्छर का कोई लार्वा नहीं मिला है. टीम ने इस दौरान घरों की छत और अन्य जगह जमा होने वाले पानी स्थल का निरीक्षण भी किया और परिवार के लोगों को डेंगु से बचाव को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बताया कि डेंगु का एडिज मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है, जिसको लेकर नपा ने पूरी संजीदगी से सर्वे कर लोगों को जागरूक किया है.


Web Title : NAPPAS DOOR TO DOOR SURVEY DOESNT FIND LARVAE!, APPEALS TO CITIZENS TO BE AWARE OF DANGU